Search
Close this search box.

Uncontrolled Auto Crushes Family Walking On Foot In Ludhiana – Amar Ujala Hindi News Live

Uncontrolled auto crushes family walking on foot in Ludhiana

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लुधियाना के शेरपुर इलाके में एक तेज रफ्तार बेकाबू ऑटो ने पैदल जा रहे परिवार को रौंद दिया। इसमें परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन छह की पुलिस मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने जांच के बाद 11 साल के सत्यम के शव का पोस्टमार्टम करा परिवार को सौंप दिया है। इस मामले में थाना डिविजन छह की पुलिस ने ग्यासपुरा की गुरु हरगोबिंद कालोनी निवासी विष्णु कुमार ठाकुर की शिकायत पर ऑटो चालक शेरपुर निवासी शैलेंदर कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी ऑटो चालक की तलाश में जुटी है।

विष्णु कुमार ठाकुर के मुताबिक वह मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गांव खांगपुरा का रहने वाला है। करीब छह साल पहले परिवार समेत वह लुधियाना आ गया था और इलाके में ही स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। पिछले दो दिन से उसके कमरे में बिजली नहीं आ रही थी। इस कारण वह रविवार की सुबह नौ बजे बच्चों के साथ फैक्टरी में नहाने जा रहा था। इसी दौरान जब वह शेरपुर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें रौंद दिया। 

ऑटो इतना तेज था कि चालक उसे संभाल न सका और चारों को रौंदते हुए आगे जा रहे सिलिंडर से भरे टेंपो से जा टकराया। इस हादसे के बाद तो सभी लोग एक बार हिल गए। कोई कुछ समझ पाता ऑटो चालक उससे पहले वहां से फरार हो गया। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सत्यम को पीजीआई रेफर कर दिया था। वहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool