Search
Close this search box.

UK Weather Update : उत्तराखंड में हीट वेव का येलो अलर्ट…इस तारीख तक भीषण गर्मी के संकेत!

हल्द्वानी. उत्तराखंड के मैदानी जिलों में अगले तीन दिन के लिए हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने के अनुमान है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 25 मई तक प्रदेश के मैदानी जिलों में तापमान और ज्यादा बढ़ने की आशंका है.

डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के मैदानी जिलों में तापमान 42 डिग्री से भी ऊपर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा, गर्मी बढ़ने से प्रदेश के मैदानी इलाकों में सुबह शाम गर्म हवाएं चलेंगी. रात को भी गर्म हवाएं झेलनी पड़ेगी. इसके लिए मौसम विभाग ने जनता से सावधानी बरतने के साथ साथ घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. लगातार बढ़ती तेज धूप ने लोगों को खासा परेशान कर दिया है. गर्म हवाओं के थपेड़ों और चुभती धूप में लोग पसीने से तरबतर हो रहे है. पंत विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

पहाड़ों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के मैदानी जिलों में अगले 3 दिन हीट वेव जारी रहेगी. देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में गर्म हवाओं के साथ तापमान और ज्यादा बढ़ने की आशंका है. वहीं पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Tags: Bad weather, Haldwani news, Local18, Uttarakhand news, Weather Update

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool