हाइलाइट्स
आरोपी महिला की लेगिंग्स की तलाशी ली गई, तो उसमें पाउडर के फॉर्म में लाखों का सोना मिला.
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला ब्यूटीशियन है और आर्थिक लाभ के लिए सोना लाई थी.
Woman Held With Powdered Gold: एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के जरिये यूएई के शारजाह से इंदौर पहुंची 38 वर्षीय महिला ब्यूटीशियन के कब्जे से मंगलवार को करीब 368 ग्राम सोना जब्त किया गया. सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 20.20 लाख रुपये मूल्य का यह विदेशी सोना महिला अपने कपड़ों में बेहद शातिर तरीके से चूर्ण के रूप में छिपाकर लाई थी. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीमा शुल्क विभाग के एक खुफिया दस्ते ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या एएक्सबी 256 से यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची महिला की तलाशी ली.
अधिकारी के मुताबिक तलाशी में पता चला कि दिल्ली की रहने वाली इस महिला ने चूर्ण के रूप में छिड़का हुआ सोना अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान पहनी ‘लेगिंग’ में छिपा रखा था. उन्होंने बताया कि तस्करी के जरिये लाए गए विदेशी सोने की इस खेप को ‘लेगिंग’ में कपड़े की परतों के बीच सिलकर छिपाया गया था. अधिकारी के मुताबिक पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक ब्यूटीशियन है और अपने आर्थिक लाभ के लिए विदेशी सोना भारत लाई थी. अधिकारियों ने बताया कि सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत महिला से सोना जब्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और आगामी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी महिला को अवैध तरीके से सोना लाते हुए पकड़ा गया है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें महिलाओं को अपने कपड़ों और अन्य सामानों में विदेश से सोना छिपाकर लाते हुए पकड़ा गया है. कई मामलों में तो सोने का कैप्सूल बनाकर शरीर के हिस्सों में छिपाकर लाते हुए भी लोगों को पकड़ा गया है. ऐसा करने वाले अधिकतर आरोपी यूएई से सोना लेकर आते हैं. ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.
.
Tags: Gold smuggling case, India news, Indore news, UAE
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 24:27 IST