भरत कुमार चौबे/सीतामढ़ी. सीतामढ़ी से गर्मी छुट्टी में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ख्याल रखा गया है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने रक्सौल-हावड़ा व कोलकाता-जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है. रक्सौल और हावड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 16 जून तक और जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 15 जून तक चलाई जाएगी.
हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल का यह है समय
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून तक हावड़ा से हर शनिवार को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वही, गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 14 अप्रैल से 16 जून तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 कोच और साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.
यह भी पढ़ें- पिता की परेशानी को देख, शिक्षक से किसान बना बेटा, 10 कट्ठे में लगाए 400 पौधे, कई गुना हो रही कमाई
इस दिन चलेगी कोलकाता-जयनगर समर स्पेशल
गाड़ी संख्या 03185 कोलकाता-जयनगर समर स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून तक हर शुक्रवार को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03186 जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून तक हर शनिवार को जयनगर से 15.25 बजे खुलेगी. वही, अगले दिन रविवार को 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन कोलकाता और जयनगर के बीच बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी के 01 कोच, चेयर कार के 07 कोच, शयनयान श्रेणी के 02 कोच और साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे.
.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 16:50 IST