two special summer trains for aburoad railway station – News18 हिंदी

रिपोर्ट-दर्शन शर्मा
सिरोही. मरुस्थलीय प्रदेश राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है. गर्मी में भी यहां सर्दी का अहसास करने लोग बड़ी संख्या में यहां का रुख करते हैं. पर्यटन स्थल के अलावा ये प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम का मुख्यालय भी है. माउंट आबू पहुंचने के लिए लोग ट्रेन-बस और निजी गाड़ियों का उपयोग करते हैं. गर्मी में भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन भी चला रहा है.

राजस्थान के प्रमुख हिल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ने लगी है. अगर आप भी गर्मियों में माउंट आबू घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो रेलवे ने आपकी सहूलियत के लिए दो समर स्पेशल रेलसेवाएं शुरू की हैं, जो आपकी यात्रा को सुलभ बना सकती हैं.

ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल और साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल रेलसेवा शुरू की जा रही है. ये दोनों ट्रेनें माउंट आबू के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी. यहां से माउंट आबू मात्र 30 किलोमीटर दूर है. गाड़ी संख्या-09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 23 अप्रैल से 25 जून तक (10 ट्रिप) ओखा से मंगलवार को सुबह 10 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 10.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.

दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा रेलसेवा 24 अप्रैल से 26 जून तक हर बुधवार को पटना से दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर गुरुवार को शाम 3.50 बजे ओखा पहुंचेगी. ये रेल सेवा आबूरोड स्टेशन के अलावा द्वारका, खामभलिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगांव, महेसाना, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली केंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

गोरखपुर-साबरमती का शेड्यूल
ट्रेन नंबर 09490-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. इसके 10 ट्रिप रहेंगे. ये ट्रेन गोरखपुर से रात 2 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. रास्ते में ये आबूरोड स्टेशन के अलावा मेहसाणा, पालनपुर, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, सेंट्रल लखनऊ, अयोध्या, मानकपुर, बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.

माउंट आबू आने के लिए ये ट्रेन पकड़ें
इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 116 ट्रेनों का ठहराव आबूरोड रेलवे स्टेशन पर रहता है. इनमें कुछ साप्ताहिक रेल सेवाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा माउंट आबू जाने के लिए रोडवेज और प्राइवेट बसें भी आसानी से उपलब्ध हैं.

Tags: Indian Railway news, Local18, Mount abu, Rajasthan Tourism Department

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool