पंकज सिंगटा/शिमलाः शिमला के लोगों को जाम से निजात दिलवाने के लिए नगर निगम शिमला अब नवबहार से आईजीएमसी तक टनल बनाने जा रहा है. 20 वर्ष पुराना प्रस्ताव एक बार फिर सामने लाया गया है. टनल बनाने को लेकर मुख्यमंत्री भी जायजा ले चुके है. यह टनल करीब 200 करोड़ की लागत से बनाई जानी है. जिसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है. टनल के बनने से लोग आईजीएमसी तक जल्द पहुंच पाएंगे, और उन्हें जाम से भी निजात मिल पाएगी. इससे पहले भी शिमला में 5 टनल को बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन कुछ कारणों से यह आगे नहीं बढ़ पाया था.
लोकल 18 से बातचीत में नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि नवबहार से आईजीएमसी तक एक टनल बनाई जानी है, जिसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है. इस टनल के बनने से लोग आईजीएमसी तक जल्द पहुंच पाएंगे और साथ ही लोगों को जाम से भी राहत मिलेगी.
आईजीएमसी तक बनाई जानी थी टनल
महापौर ने बताया कि पहले टनल को लिफ्ट से आईजीएमसी तक बनाया जाना था, लेकिन यहां जनसंख्या ज्यादा होने के कारण अब टनल को नवबहार में मौजूद पेट्रोल पंप के पास से बनाया जाना है. टनल की डीपीआर तैयार करके सरकार को भेजी जा चुकी है. इस प्रोजेक्ट को बनने में करीब 200 करोड़ का खर्च आना है. प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री भी निरीक्षण कर चुके है. हमे उम्मीद है कि यह कार्य जल्द ही पूरा होगा और शिमला के लोगों को टनल की सौगात मिलेगी. इसके साथ ही शिमला के पहले फ्लाईओवर का कार्य भी शुरू हो चुका है, जो विधानसभा से विक्ट्री टनल तक बनाया जा रहा है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 20:07 IST