Today the price of silver is at ninety two thousand and the price of gold is at seventy five thousand know the latest update on the bullion market

पटना. इस महीने की शुरुआत से ही जहां एक ओर सूबे में मौसम का मिज़ाज कुछ बदला है. वहीं,सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतें पिछले दिनों के वनिस्पत कुछ कम हो चली हैं. हालांकि, कल के वनिस्पत आज सोने और चांदी के तेवर में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है.

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने Local 18 को बताया कि राज्य के सबसे बड़े सर्राफा मंडी यानी राजधानी पटना में आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में कुछ राहत आई है. इसका एक कारण देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की समाप्ति भी है. हालांकि, उनकी माने तो सोने-चांदी के भाव आगे और बढ़ सकते हैं. जहां सोना 80 हजार प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच सकता है. वहीं, चांदी एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के जादुई आंकड़े तक भी पहुंच सकती है. इसलिए सोने चांदी की खरीदारी के लिए ये समय बेहतरीन है.

सोने का नहीं बदला है रेट
बता दें कि राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोमवार (03 जून) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,400 रुपए हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 75,050 रुपए चल रहा है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 75,350 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव 67,700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 56,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

चांदी की कीमत भी सेम टू सेम
वहीं, सोने के अलावा अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. आज भी चांदी 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत रिकॉर्ड 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही थी. वहीं, मई महीने में तो चांदी 94 हजार प्रति किलोग्राम की पीक प्राइस पर बिक रही थी.

जान लीजिए आज का एक्सचेंज रेट
वहीं, अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो आपको बता दें आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 65,900 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 89,000 रुपए प्रति किलोग्राम है.जान लें कि सर्राफा मंडी में सोने चांदी की एक्सचेंज रेट इसकी क्वालिटी और हॉलमार्क इत्यादि कारणों से थोड़ी ऊपर नीचे भी हो सकती है.

बिहार के इन जिलों के लोगों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, यहां बारिश के आसार, जानें अपने शहर का हाल

ऐसे परखें सोने की शुद्धता
बाकरगंज के सैलून गली के होल सेलर मनोज कुमार बताते हैं कि सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना को सबसे शुद्ध माना है. इसमें 99.9 प्रतिशत सोना होता है. शुद्ध होने के कारण यह सॉफ्ट होता है इसलिए ज्वेलरी के लिए 24 नहीं बल्कि 22, 20 और 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. वे आगे कहते हैं कि ISI हॉलमार्क से सोने की शुद्धता को आप अच्छी तरह से जांच सकते है. एक प्रकार से यह सोने की शुद्धता का सरकारी मुहर होता है.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool