time of khatushyam ji Shringar Aarti and Evening Aarti changed – News18 हिंदी

राहुल मनोहर.

सीकर. जग प्रसिद्ध बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले का आज तीसरा दिन है. मंगलवार को दूसरे बाबा श्याम का तिलक हुआ. तिलक के चलते सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार शाम 4 बजे तक मंदिर बंद रहा. उसके बाद शाम 4 बजे जय श्रीश्याम जयकारों के साथ बाबा श्याम के दर्शन शुरू हुए. हर अमावस्या या विशेष पर्व पर बाबा खाटूश्याम का तिलक और सेवा-पूजा होती है. इसके चलते मंदिर में दर्शन बंद रखे जाते हैं. बाबा श्याम का मेला इस बार 21 मार्च तक चलने वाला है.

मेले के बीच अब बाबा श्याम की आरती का समय बदल गया है. मंदिर कमेटी ने सूचना जारी कर बताया है कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष से फाल्गुन शुक्ल पक्ष लगने के कारण बाबा श्याम की संध्या आरती के समय में बदलाव किया गया है. अब से बाबा श्याम की श्रृंगार आरती का समय सुबह 7:45 बजे होगा. इस आरती में बाबा श्याम को देश के अलग-अलग जगह से लाए गए विभिन्न रंगों के फूलों और ड्राई फ्रूट से सजाया जाएगा.

इसके अलावा बाबा की संध्या आरती शाम 7:00 बजे होगी. संध्या आरती में भी बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है. गौरतलब है कि बाबा श्याम का 1 दिन में दो बार श्रृंगार होता है एक श्रृंगार आरती के समय में दूसरा संध्या आरती के समय. दोनों आरती के बाद बाबा श्याम नई पोशाक में मनमोहन नजर आते हैं. अगर आपको घर बैठे बाबा श्याम की दोनों आरती देखनी है तो इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं….. http://www.youtube.com/ShriShyamDarshan/

नई व्यवस्थाओं के होने के बाद इस बार खाटू में दर्शनों के लिए भक्तों को आसानी हो रही है. मेले के दौरान करीब 5 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं. तिलक होने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर मंदिर लगातार दर्शनों के लिए खुला रहेगा. हालांकि श्रृंगार या साफ-सफाई के लिए कुछ मिनट दर्शन रोके जा सकते हैं. बाबा श्याम के मंदिर परिसर को इस बार दिल्ली और कोलकाता के फूलों से सजावट और श्रृंगार किया जा रहा है.

Tags: Khatu Shyam Yatra, Rajasthan news, Sikar news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool