पटना. गरीबों की थाली से प्याज फिर से गायब होने वाली है. जी हां, दरअसल, इस साल फिर से प्याज के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.प्याज के साथ टमाटर, आलू और अन्य सब्जियों की कीमत भी बढ़ गई है. पटना के मुसल्लहपुर हाट के बाजार समिति में स्थित बिहार के सबसे बड़े थोक मंडी के मार्केट यार्ड के थोक विक्रेता बबलू कुमार की माने तो प्याज के दाम बढ़ने की मुख्य वजह बाजार में एमपी की फसल का 40 प्रतिशत होना है. वहीं, दूसरा मुख्य कारण है नासिक से प्याज की कम आवक.
नासिक और एमपी से होती है आपूर्ति
पटना के बाजारसमिति में प्याज के होल सेल विक्रेता संजीव प्रकाश डब्लू बताते हैं कि बिहार के सबसे बड़े थोक मंडी में प्याज की आपूर्ति मुख्य रूप से नासिक और एमपी से ही होती है. उनकी माने तो एमपी से इस बार प्याज की फसल बिहार के बाजार में नहीं पहुंच रही है. वहीं, नासिक के किसान भी पूरी तरह से प्याज की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं. मांग बढ़ने और सप्लाई कम होने से भी कीमतों पर प्रभाव पड़ रहा है.
डब्लू की मानें तो शायद महाराष्ट्र के नासिक जिले के किसान जानबूझ कर प्याज की खेप होल्ड कर रहे हैं. वे बताते हैं कि पिछली फसल के समय कई किसानों को घाटा लग गया था. इसलिए इस बार किसान एक साथ अपनी पूरी फसल बाजार में नहीं उतार रहे हैं. वहीं, डब्लू आगे कहते हैं कि फिलहाल थोक में प्याज की कीमतें 30 से 35 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच बनी हुई है. जो अगले 15-20 दिनों तक इसी प्रकार बनी रहने की उम्मीद है.
बिहार के प्याज जाते हैं बाहर
वहीं, बाजार समिति के थोक विक्रेता सुजीत की माने तो बिहार के अलग अलग जिलों में होने वाली लोकल प्याज की फसल मुख्य रूप से असम, शिलांग और अगरतल्ला भेज दिए जाते हैं. जबकि, बिहार पूरी तरह प्याज के लिए नासिक और मध्य प्रदेश पर निर्भर रहता है. वे आगे कहते हैं कि प्याज की फसल इस बार मंडी में कम आई है. हालांकि, नई फसल आने के बाद प्याज की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है.
नो एंट्री से होती है दिक्कत
वहीं, बाजारसमीति के थोक विक्रेताओं ने बताया कि मुसल्लहपुर हाट में नो एंट्री की वजह से गाड़ियां नहीं आ पाती हैं. इससे व्यापारियों को काफी परेशानी होती है. बबलू कुमार कहते हैं कि अगर गाड़ियों के आने जाने की व्यवस्था बना दी जाए तो मंडी में आवक बढ़ेगी जिसका सीधा असर आमदनी पर पड़ेगा. इससे प्याज के दामों में भी कुछ कमी आ सकती है.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 23:11 IST