Search
Close this search box.

This Is Bollywood Richest Couple Both Of Them Net Worth Is More Than 7000 Crores – ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर कपल, दोनों का नेटवर्थ है 7000 करोड़ से ज्यादा, नाम जान कहेंगे

ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर कपल, दोनों का नेटवर्थ है 7000 करोड़ से ज्यादा, नाम जान कहेंगे- ये तो...

रोमांस के ही नहीं रुपयों के मामले में भी किसी बादशाह से कम नहीं हैं SRK

नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान उन कपल में से एक हैं जिन पर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं पूरी दुनिया की नजरें टिकी होती हैं. शाहरुख खान एक्टिंग की दुनिया के बादशाह हैं तो गौरी खान भी अपने बिजनेस में बेगम सा ओहदा रखती हैं. अपने मेहनत और हुनर से दोनों ने नाम और पहचान दोनों कमाई है और करोड़ों की मिल्कियत खड़ी की है. उन दोनों की नेटवर्थ उनके फैन्स की सोच से भी कहीं ज्यादा है. कमाई और नेटवर्थ के मामले में दोनों बॉलीवुड और खेल जगत की कई पावर कपल से कहीं ज्यादा आगे हैं. चाहें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हों या सैफ अली खान और करीना कपूर जैसी कपल हों. इनके आगे कहीं नहीं टिकते हैं. आपको बताते हैं कितनी है इस पावर कपल की नेटवर्थ.

यह भी पढ़ें

ये भी देखें: जानें क्यों जैकलिन फर्नांडीस कहलाती हैं सीक्वल क्वीन

शाहरुख खान और गोरी खान की नेटवर्थ

शाहरुख खान और गौरी खान दोनों की नेटवर्थ मिलाकर आंकी गई है करीब 983 मिलियन यूएस डॉलर. इसे अगर भारतीय करेंसी यानी कि रुपये में देखें तो अच्छे अच्छे कपल इनके आगे फीके ही नजर आएंगे. रुपयों में ये फिगर होता है 7304 करोड़ रु. यानी कि दोनों की मिल्कियत सात हजार करोड़ रु. से भी कहीं ज्यादा है. शाहरुख खान एक्टिंग की दुनिया में तो एक्टिव हैं ही वो फिल्म प्रोडक्शन में भी दखल रखते हैं. इसके अलावा गौरी खान का इंटीरियर डिजाइनिंग का काम है. अकेले गौरी खान की ही नेटवर्थ 220 मिलियन डॉलर के करीब आंकी गई है.

एक्टिंग के अलावा ये करते हैं शाहरुख खान

एक्टिंग और फिल्मी पर्दे पर सक्रिय रहने के अलावा शाहरुख खान ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी रकम कमाते हैं. वो आईपीएल की स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के भी ओनर्स में से एक हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी को गोरी खान और शाहरुख खान मिलकर चलता हैं. शाहरुख खान का इंवेस्टमेंट किड जेनिया ब्रांड में भी बताया जाता है. रिलायंस  जियो, थंब्स अप, हुंडई, दुबई टूरिज्म जैसी ब्रांड एंडोर्स करेक भी वो तगड़ी कमाई करते हैं. गौरी खान अपना खुद का ब्रांड डी डिकॉर चलाती हैं.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool