Search
Close this search box.

These canceled trains now start running from Siwan – News18 हिंदी

अंकित कुमार सिंह/सीवान. गोपालगंज जिले में थावे का प्रसिद्ध भवानी मंदिर है. रोज यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं. इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीवान-थावे रेल खण्ड में 6 नियमित और एक साप्ताहिक ट्रेन चलती है. लेकिन इसमें से चार ट्रेने निरस्त चल रही थी. अब ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं. खासकर थावे भवानी का दर्शन करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है. ट्रेनों के शुरू होने से यात्री भी काफी गदगद है.

निरस्त चल रही इन चार ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन
सीवान रेलवे जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आता है. यहां थावे भवानी मंदिर होने के कारण यात्रियों की काफी भीड़ रहती है. सीवान जिले से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन पकड़ते हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे सीवान-थावे रूट पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेन चलाता है. हालांकि 4 ट्रेन रद्द रही. वहीं रद्द ट्रेनें अब अपने रूट से दौड़ने लगी है. इसमें 05163 थावे एक्सप्रेस, 05035 गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन, 05441थावे एक्सप्रेस, 05191 थावे एक्सप्रेस स्पेशल शामिल है.

एक साप्ताहिक और 6 नियमित ट्रेन
सीवान-थावे रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों से रेलवे को अच्छा खासा रिवेन्यू मिलता है. यही वजह है कि पहले थावे के लिए दो ट्रेन चलती थीं. लेकिन जैसे-जैसे रेवेन्यू और यात्रियों की संख्या बढ़ती गई, वैसे-वैसे रेलवे ने ट्रेनों की संख्या भी इस रूट पर बढ़ा दी. इस रूट से सात ट्रेन चलाई जाने लगीं. इसमें एक साप्ताहिक और 6 नियमित ट्रेन हैं. अभी एक साप्ताहिक और 6 ट्रेन नियमित रूप से चल रही हैं. जिससे यात्री सरपट सफर कर अपने गंतव्य स्थान पर जा सकते हैं.

थावे जाने के लिए पकड़ें ये ट्रेन

1)-गाड़ी संख्या-05439 थावे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सीवान जंक्शन से 4:30 बजे खुलती है.

2)-गाड़ी संख्या-05153 नकहाजंगल डेमो एक्सप्रेस विशेष ट्रेन सीवान जंक्शन से सुबह 8:10 बजे खुलती है.

3)गाड़ी संख्या-05191 थावे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सीवान जंक्शन समय दोपहर 12:35 बजे खुलेगी.

4)-गाड़ी संख्या-05441 थावे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सीवान जंक्शन पर शाम 4:50 बजे मिलेगी.

5) गाड़ी संख्या-05163 थावे एक्सप्रेस विशेष ट्रेन

6). गाड़ी संख्या- 05035 गोरखपुर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन.

7).गाड़ी संख्या-18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस सीवान जंक्शन से रविवार, सोमवार और गुरुवार को छोड़ अन्य दिन मिलेगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, Siwan news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool