There was huge arrival of white gold in MP in the last days, price fluctuations continue, know what rates the farmers got? – News18 हिंदी

दीपक पाण्डेय/खरगोन. मध्य प्रदेश का खरगोन कपास के उत्पादन में सबसे ज्यादा पैदावार देने वाला जिला है. यहीं वजह है जिले को साफेद सोना की खान भी कहां जाता है. सीजन का आखरी दौर चल रहा है. ऐसे में किसानों को ना सिर्फ उपज के अच्छे दाम मिल रहे है. बल्कि आवक भी बड़ी है. गेहूं, चना, तुअर, मक्का, सोयाबीन एवं डॉलर चना को भी अच्छे दाम मिल रहे है.

शहर के आनंद नगर स्थित कपास मंडी में शुक्रवार को खरगोन कपास मंडी में अच्छी क्वालिटी का कपास 7925 रुपए क्विंटल तक बिका है. न्यूनतम भाव 5910 रुपए क्विंटल रहा. 4 बैलगाड़ी एवं 209 वाहनों से 4000 क्विंटल मंडी पहुंचा. हालांकि अब कुछ ही दिन कपास की आवक रहने वाली है.

चना को क्या मिला भाव –
खरगोन अनाज मंडी में डालर चना की आवक भी धीरे-धीरे होने लगी है. शुक्रवार को 7 क्विंटल डालर चना मंडी पहुंचा. अच्छी क्वालिटी का डालर चना 9300 रुपए क्विंटल एवं न्यूनतम 8500 रुपए क्विंटल तक बिका है. वहीं देशी चना की 2800 क्विंटल आवक हुई. अधिकतम मूल्य 6600 एवं न्यूनतम भाव 4900 रुपए क्विंटल रहा है.

अन्य उपज को क्या मिला भाव –
बिस्टान रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को 6000 क्विंटल गेहूं की आवक हुई. यहां अधिकतम 2755 एवं न्यूनतम 2001 रुपए क्विंटल तक गेहूं की बिक्री हुई. मक्का की आवक 2000 क्विंटल हुई. किसानों को अधितम मूल्य 2230 एवं न्यूनतम भाव 1630 रुपए क्विंटल मिला है. 30 क्विंटल तुअर भी मंडी पहुंची थी. जिसका अधिकतम दाम 9100 रुपए एवं न्यूनतम भाव 7000 रुपए पर क्लोज हुआ. मंडी में 600 क्विंटल सोयाबीन भी किसान लेकर आए. जिसका अधिकतम दाम 4520 एवं 4365 क्विंटल का भाव किसानों को मिला है.

Tags: Agriculture, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool