पटना. बिहारवासियों को इन दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि दिन का तापमान 48°C को भी पार कर चुका है. सरकारी स्कूलों में गर्मी से करीब एक सौ बच्चे बीमार पड़ गए. उधर, ट्रेन से सफर करने वाले यात्री भी असहनीय गर्मी से बचने के लिए बिना टिकट ही एसी क्लास में घुस कर सफर करने लगे तो जुर्माना भरना पड़ा. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. 29 मई को कई जिलों में दिन का तापमान 50°C से भी ज्यादा महसूस हो रहा था. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है वहीं एसी क्लास में सफर करने वाले लोगों पर रेलवे ने जुर्माना करना शुरू कर दिया है.
जारी है टिकट चेकिंग अभियान
तपती गर्मी से बचने के लिए ट्रेन से सफर कर रहे यात्री अवैध रूप से एसी क्लास में सफर करने को मजबूर है. एसी क्लास में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जांच अभियान चलाया गया. 28 मई को देर रात तक चले टिकट जांच अभियान के दौरान पूर्व मध्य रेल से खुलने तथा गुजरने वाली विभिन्न मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के कुल 268 वातानुकूलित कोचों की जांच की गई, जिसमें अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 521 यात्रियों को जुर्माना के बाद ट्रेन से उतारा गया. एसी क्लास में यात्रा करने वाले इन यात्रियों से जुर्माने रूप में 03 लाख 15 हजार रूपए वसूल किए गए.
एक ही दिन में एक करोड़ से भी ज्यादा की कमाई
28 मई को विशेष टिकट जांच अभियान में दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं धनबाद मंडलों के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में एक साथ 1018 टीटीई, मुख्यालय और मंडलों के वाणिज्य विभाग के अधिकारी और कार्यालयों से अतिरिक्त कर्मचारी तथा रेल सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी.
टिकट जांच अभियान के दौरान 21,270 यात्री बिना टिकट या उचित टिकेट के बिना यात्रा करते हुए पकड़े गए. इसमें एसी क्लास में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 521 यात्री भी शामिल हैं. इन यात्रियों से रिकॉर्ड 01 करोड़ 54 लाख रूपए से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यह राशि अब तक किसी भी एक दिन में प्राप्त जुर्माने की राशि की तुलना में सर्वाधिक है.
तापमान पहुंचा 50°C के पास
इन दिनों बिहार भीषण गर्मी को झेल रहा है. आज तक यानी 29 मई को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 48.2°C औरंगाबाद में दर्ज किया गया लेकिन कई जिलों में आज का तापमान 50°C से अधिक महसूस किया जा रहा था. आज 11 जिलों में भीषण हीट वेव दर्ज किया गया वहीं 05 जगहों पर हीट वेव दर्ज हुआ. ऐसे में लोगों की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 22:04 IST