Theft In Gurdwara Sahib Jathere In Kapurthala, Punjab, Entire Incident Captured In Cctv – Amar Ujala Hindi News Live

Theft in Gurdwara Sahib Jathere in Kapurthala, Punjab, entire incident captured in CCTV

गुरुद्वारा में चोरी
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के कपूरथला के अजीत नगर क्षेत्र में गुरुद्वारा साहिब जठेरे में आधी रात के बाद एक चोर ने घुसकर गोलक तोड़कर हजारों रुपए की नकदी चोरी की घटना घटी है। यह घटना गुरुदवारा साहिब में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। चोर ने पहले गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा का ध्यान रखते हुए जूते उतारे। और फिर मुख्य गेट और अलुमिनियम गेट को काट अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया। घटना की सुचना देने के बाद सिटी थाना – 2 अर्बन एस्टेट की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने भी की है।

जानकारी अनुसार कांजली रोड पर अजीत नगर क्षेत्र में श्री गुरुद्वारा साहिब जठेरे के सेवादार अरविंदर सिंह सेखों ने बताया कि बीती रात सुखासन के उपरांत गुरुद्वारा साहिब का मुख्य ग्रंथी दोनों गेटों को ताला लगाकर घर चला गया। लेकिन जब वह लगभग सुबह 5 बजे आया तो देखा कि दोनों गेट को कटर से काटा हुआ था। और अंदर जाकर देखा तो गोलक भी टूटी हुई थी और उसमे से नगदी किसी अज्ञात ने चुरा ली थी। चोरी की यह घटना गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। जिसमे चोर दरवाजा तोड़ता और गोलक तोड़ कर पैसे चुराता दिखाई दे रहा है।  

उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी के अनुसार चोर ने गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होने से पहले मर्यादा का ध्यान रखते हुए अपने जूते उतारे, सिर ढका और फिर अंदर दाखिल होकर घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए रुमाल से मुंह भी ढक लिया।   

घटना की सुचना देने के बाद सिटी थाना – 2 अर्बन एस्टेट पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। और अज्ञात चोर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
10:57