रिपोर्ट-आकांक्षा दीक्षित
दिल्ली. चांदनी चौक यानि संकरी तंग गलियां. भीड़ भरे बाजार. लेकिन अब इस इलाके की तस्वीर में कुछ और भी नये रंग फैशन और ट्रेंड दिखने लगे हैं. समय की मांग को देखते हुए यहां एक मॉल खुल गया है. इसमें खान पान से लेकर फैशन और लाइफ स्टाइल के सभी प्रसिद्ध ब्रांड्स हैं. कहा जा रहा है इसमें देश का सबसे बड़ा फूड कोर्ट है.
चांदनी चौक के अब इस भीड़-भाड़ वाले इलाके में मॉल कल्चर भी शुरू हो गया है. यहां ओमैक्स मॉल खुल गया है. और ये दिल्ली NCR का सबसे सुंदर मॉल है. इसमें तमाम ट्रेंडी शॉप्स के साथ विशाल फूड कोर्ट है. कहा जा रहा है ये भारत का सबसे बड़ा फूड कोर्ट है.
एक साथ 2200 कार पार्क
मॉल के सिक्यूरिटी हैड सर्वेश त्रिपाठी से लोकल 18 की टीम ने बात की. उन्होंने बताया यह मॉल अभी पिछले ही महीने 16 मार्च 2024 को जनता के लिए खोला गया है. इसका उद्देश्य क्षेत्र में यातायात को कम करना और बाजार को एक आधुनिक टच देना है. महल जैसा दिखने वाला, फोटो वीडियो के लिए परफेक्ट ओमैक्स चौक पुरानी दिल्ली का पहला मॉल है. इसमें मल्टीलेवल पार्किंग, विदेशी फूड कोर्ट, मालाबार गोल्ड और तनिष्क जैसी दुकानें हैं. चमचमाते झूमर, मेहराब और विशाल गुंबद चांदनी चौक की ऐतिहासिक वास्तुकला के बेमेल आर्ट इसके अंदरूनी भाग की शोभा बढ़ा रहे हैं. इसकी रत्नजड़ित छत एक दम मुगलकाल की याद दिला देंगी.
भारत का सबसे बड़ा फूड कोर्ट
चांदनी चौक में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम और पार्किंग की है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये मॉल बनाया गया है. सर्वेश ने बताया मॉल में मल्टीलेवल पार्किंग में एक साथ 2,200 से अधिक कारें पार्क की जा सकती हैं और यह सभी के लिए प्रमुख आकर्षण है. पार्किंग के पांच लेवल हैं. तीन अंडरग्राउंड हैं. उन्होंने बताया यह मॉल तीन मंज़िल ऊंचा है, जिसमें दूसरे फ़्लोर पर दावतपुर फ़ूड कोर्ट है. ये भारत का सबसे बड़ा फूड कोर्ट है. ये भोजन के लिए 1600+ लोगों का एक साथ स्वागत करने में सक्षम है. इसने हल्दीराम, बर्गर किंग, पिज़्ज़ा हट, बिरयानी ब्लूज़, बर्कोज़, सागर रत्ना, डोमिनोज, केएफसी, हीरा स्वीट्स, अमृतसरी एक्सप्रेस, मस्का, शिकागो पिज़्ज़ा, बोनजुज, नज़ीर, जंग बहादुर कचौड़ी जैसे प्रसिद्ध खाद्य ब्रांड्स को अपने साथ जोड़ लिया है. कुरेमल की कुल्फी, गया प्रसाद प्रांत पराठे वाले, केडीएच चाट, अल बेक, कुरेशी कबाब कॉर्नर, जियानिस, चाट टाउन सब यहां एक साथ एक छत के नीचे मिल जाएगा.
ऐसे पहुंचें
इस मॉल के टाइम की बात करें, तो यह सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है. वहीं लोकेशन की बात करें तो इस मॉल का नज़दीकी मेट्रो स्टेशन लाल क़िला है. यहां उतर कर आप आराम से वॉक करते हुए इस मॉल तक पहुंच सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 14:03 IST