सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लुधियाना के जमालपुर के 33 फुटा रोड इलाके में रहने वाले कपड़ा कारोबारी नरेश कुमार ने मंगलवार को घर पर संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार के लोग उसे फंदे से उतार कर फोर्टिस अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया।
नरेश के भाई विक्रम उर्फ विक्की ने आरोप लगाया कि नरेश की पत्नी, बच्चे और उसका साला अक्सर उसे परेशान करते थे। नरेश ने परेशान होकर आत्महत्या की है। सूचना मिलने के बाद थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
विक्की ने कहा कि करीब चार साल पहले उसने भाई नरेश को उसका हिस्सा देकर अलग कर दिया था। नरेश की पत्नी, बच्चे और साला लगातार उसे परिवार से अलग होने का दबाव बनाते थे और उसके साथ मारपीट करते थे।
मौत से दो दिन पहले चौड़ा बाजार में उसकी दुकान पर पत्नी के परिवार के सदस्य धमका कर गए थे जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को बता दिया है। उधर, थाना जमालपुर के एसएचओ सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।