नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेस्ला CEO एलन मस्क भारत दौरे पर आने वाले हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने अपनी नई मार्केटिंग टीम को चार महीने बाद ही खत्म कर दिया है। कंपनी ने इस ग्लोबल टीम को लीड कर रहे सीनियर मैनेजर एलेक्स इंग्राम और जॉर्ज मिलबर्न सहित 40 कर्मचारियों के ग्रुप को निकाल दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला के CEO एलन मस्क ट्रेडिशनल एडवरटाइजिंग को अब कारगर नहीं मानते। उनका कहना है कि कंटेंट टीम द्वारा बनाए गए विज्ञापन ‘बहुत सामान्य’ थे। टेस्ला ने पिछले साल ही ट्रेडिशनल एडवरटाइजिंग का इस्तेमाल करना शुरू किया था।
तब मस्क ने कहा था, ‘कंपनी थोड़ा विज्ञापन आजमाएगी और देखेगी कि यह कैसे चलता है।’ कंपनी फिलहाल आर्थिक खर्चों में भी कटौती कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी ने कैलिफोर्निया स्थित अपने डिजाइन स्टूडियो और कंटेंट टीम में भी कर्मचारियों की छंटनी की है।