Search
Close this search box.

tesla recalls news 2024| latest updates about cybertruck | टेस्ला ने करीब 12,000 साइबर ट्रकों को वापस बुलाया: इनके विंडशील्ड के वाइपर में खराबी, यह चौथा मौका जब कंपनी ने गाड़ियां रिकॉल की हैं

ऑस्टिन, टेक्सास8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर टेस्ला ने अमेरिका में 11,688 साइबर ट्रक्स को वापस बुलाया है। अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने बताया कि गाड़ियों के विंडशील्ड वाइपर में खराबी को ठीक करने के लिए कंपनी ने यह रिकॉल की है।

ऑटो सेफ्टी रेगुलेटर ने कहा, ‘ एस्सेसिव वोल्टेज सप्लाई के चलते फ्रंट विंडशील्ड वाइपर मोटर कंट्रोलर फेल हो सकता है। कंपनी की सर्विस टीम वाइपर मोटर को बदलेगी और खराब गड़ियों में प्रेशर सेंसिटीव टेप लगाएगी या मिसिंग ट्रीम को फ्री में रिप्लेस करेगी।

साइबरट्रक में बुलेट प्रूफ मटेरियल यूज किया गया है। ये पॉइंट 45 कैलिबर बुलेट झेल सकते हैं।

साइबरट्रक में बुलेट प्रूफ मटेरियल यूज किया गया है। ये पॉइंट 45 कैलिबर बुलेट झेल सकते हैं।

यह चौथा मौका जब साइबर ट्रक को वापस बुलाना पड़ा
विंडशील्ड वाइपर में खराबी के चलते विजिबलिटी कम हो सकती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बन जाता है। इस इलेक्ट्रिक कार के मैन्यूफैक्चरिंग में आने के बाद से यह चौथा मौका है, जब इसे वापस बुलाना पड़ा है। टेस्ला ने पिछले साल दिसंबर में साइबर ट्रक को पहली बार कस्टमर के हवाले किया था।

टेस्ला ने 11,383 पीकअप ट्रकों को भी वापस मंगाया
इसके अलावा EV मेकर ने 11,383 पीकअप ट्रकों को भी वापस मंगाया है। इन ट्रकों के ट्रंक बेड में ट्रिम को गलत तरीके से अटैच किया गया था, जो संभवतः ढीला हो गया है। यह पीछे के दूसरे वाहन चालकों के लिए सड़क पर खतरा पैदा कर सकता था। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में लगभग 4,000 साइबरट्रकों को वापस बुलाया था। तब इन गाड़ियों के एक्सेलरेटर पैड को रिपेयर किया गया था। इनके ढीला होकर इंटरनल ट्रिम में फंसने का खतरा था।

यह खबर भी पढ़ें…

टेस्ला ने अमेरिका में रिकॉर्ड 22 लाख गाड़ियां वापस बुलाईं: डैशबोर्ड पर गलत फॉन्ट साइज था, इससे एक्सीडेंट होने का खतरा; कंपनी खराबी दूर करेगी

अमेरिका में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने 22 लाख गाड़ियां वापस बुलाई हैं। यह किसी भी कंपनी की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल है। अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने शुक्रवार (2 फरवरी) को बताया कि गाड़ियों के डेशबोर्ड में वार्निंग लाइट्स के इनकरेक्ट फॉन्ट साइज की वजह से गाड़ियों के क्रैश होने का खतरा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें…

मस्क ने टेस्ला साइबरट्रक की 4 साल बाद डिलीवरी दी: बुलेट प्रूफ डोर और 548km तक की रेंज का दावा, शुरुआती कीमत ₹50.85 लाख

डेब्यू के 4 साल बाद टेस्ला ने अपने पहले इलेक्ट्रिक पिकअप ‘साइबरट्रक’ की डिलीवरी अमेरिका में शुरू कर दी है। गुरुवार देर रात को टेक्सास शहर स्थित कंपनी की फैक्ट्री में हुए डिलीवरी इवेंट में कंपनी के CEO एलन मस्क ने पहले 10 कस्टमर्स को इसे सौंपा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool