temperature-starts-rising-in-chhattisgarh-weather-today – News18 हिंदी

रामकुमार नायक, रायपुरः छत्तीसगढ़ के तापमान में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. 24 घंटे के भीतर अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी होने की वजह से रायपुर में रविवार को तेज गर्मी का अहसास हुआ. अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंचा, वहीं राज्य में सर्वाधिक पारा डोंगरगढ़ का 37.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है. आने वाले तीन दिनों तक तापमान में और वृद्धि होने के संकेत हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार की गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और अगले तीन चार दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर जारी रहने का अनुमान है.

बढ़ रही है गर्मी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने की वजह से हवा की दिशा बदलेगी और उसके शुष्क होने से तापमान के दो से तीन डिग्री तक वृद्धि होगी. रविवार को गर्मी ने शहर में अपना असर दिखाया और धूप की तपिश कल की तुलना में अधिक महसूस हुई. शहर का अधिकतम पारा 36.5 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. राज्य में अब किसी भी शहर का तापमान 31 डिग्री से नीचे नहीं रह गया है, जिसकी वजह से दिन में गर्मी महसूस होने लगी है.

Bihar Jamin Registry New Rules: बिहार में जमाबंदी सुधार की ना लें टेंशन, इन तीन दिनों में हो जाएगा आपका काम

कुछ इलाकों में बादलों के आसार
रात में अंबिकापुर और पेंड्रा पारा सामान्य से कम है, जिसकी वजह से वहां हल्की ठंड है. बस्तर और मध्य इलाके में ठंड अब एक तरह से गायब हो चुकी है. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में मध्य भाग के कुछ जिलों में बादल रह सकते हैं, मगर इसका बढ़ती गर्मी पर कोई खास असर नहीं होगा.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Alert

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool