रामकुमार नायक/रायपुरः छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यानी तापमान सामान्य से ज्यादा होने वाली है. गर्मियों के मौसम में हीट वेव वैसी स्थिति है जब तापमान सामान्य से ज्यादा हो जाता है. ये बढ़ा हुआ तापमान दो दिनों से ज्यादा रहता है. हीट वेव नमी और बिना नमी वाली दोनों जगहों पर असर करता है.साथ ही ये एक बड़े क्षेत्र पर असर करता है और तेज गर्मी होती है . तेज गर्मी की वजह से पौधे झुलसने लगते हैं.
छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लोगों का गर्म हवा यानी हीट वेव का अहसास हुआ शुरू हो गया है. लू लगने के कारण गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है. मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार मई के पहले सप्ताह में गर्मी और भी ज्यादा बढ़ेगी और लू के थपेड़ों से सामना करना होगा. गर्म लहर ऐसी स्थिति है, जिसका तुरंत इलाज ना कराया जाए तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. बेहतर है कि आप घर से बाहर जाने के समय कुछ बातों और सावधानियों को अपनाकर खुद को लू, हीट स्ट्रोक से बचाए रख सकते हैं.
हिट वेव की बन सकती है संभावना
मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि वर्तमान में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश होने की संभावना है जिसके कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी. रविवार और सोमवार को तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगी. उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू होगा यानी हिट वे की संभावना बन सकती है.
दो दिन बाद या मई माह के पहले सप्ताह में हिट वे की संभावना है. मई माह के पहले सप्ताह में ताप की लहर चलेगी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष तापमान बढ़ने की संभावना है. तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. हिट वे का असर पूरे छत्तीसगढ़ में देखने मिलेगा लेकिन मध्य छत्तीसगढ़ और ओड़िशा राज्य के सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा प्रभाव रहेगा. इन इलाकों में तापमान बढ़ने के साथ साथ गर्म लहर चलेगी.
.
Tags: Mausam News, Raipur news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 16:13 IST