Telecom company Vodafone Idea to launch Rs 18,000-20,000-crore FPO next week | सबसे बड़ा FPO लाने की तैयारी में वोडाफोन-आइडिया: अगले हफ्ते ₹20 हजार करोड़ का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर ला सकती है VI

  • Hindi News
  • Business
  • Telecom Company Vodafone Idea To Launch Rs 18,000 20,000 crore FPO Next Week

मुंबई45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वित्तीय संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) अगले हफ्ते के बीच में फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने का प्लान कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का यह FPO 18 हजार-20 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है।

FPO के लिए जेफरीज, SBI कैप्स और एक्सिस कैपिटल लीड मैनेजर
इस FPO के लिए वित्तीय संकट से जूझ रही VI ने जेफरीज, SBI कैप्स और एक्सिस कैपिटल को लीड मैनेजर के तौर पर रखा है। सूत्रों के मुताबिक, इस इश्यू के लिए कोई भी बैंक अंडरराइटिंग का काम नहीं कर रहा है।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल लिक्विडिटी को बढ़ाने में किया जाएगा
VI के इस FPO में देशी-विदेशी एंकर निवेशक भी निवेश करेंगे। यानी कि FPO को शुरुआत में अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। इस FPO के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल लिक्विडिटी को बढ़ाने में किया जाएगा।

VI का FPO अब तक का सबसे बड़ा फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर ​​​​​​​हो सकता है
VI का FPO अब तक का सबसे बड़ा फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर हो सकता है। भारतीय मार्केट में अभी सबसे बड़ा FPO यस बैंक का है, जो 15 हजार करोड़ रुपए का था।

वहीं अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज पिछले साल जनवरी 2023 में 20 हजार करोड़ रुपए का FPO लाई थी। हालांकि, बाद में कंपनी ने इसे वापस ले लिया था। अगर ऐसा न होता तो सबसे बड़े FPO की लिस्ट में इसी का FPO टॉप पर होता।

बीते एक साल में VI के शेयर ने निवेशकों को 112% रिटर्न दिया
वोडाफोन-आइडिया का शेयर मंगलवार को 12.90 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 64.80 हजार करोड़ रुपए का है। बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 112% का रिटर्न दिया है।

आदित्य बिड़ला ग्रुप से ₹2,075 करोड़ जुटाएगी ​​​​​​​कंपनी
इससे पहले 5 अप्रैल को वोडाफोन-आइडिया के बोर्ड ने 2,075 करोड़ रुपए जुटाने के प्लान को मंजूरी दी थी। वोडाफोन-आइडिया यह फंड कंपनी के प्रमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुटाएगी।

139.5 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी मिली
वोडाफोन-आइडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा था कि उसके बोर्ड ने ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड को 14.87 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 139.5 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। इश्यू प्राइस में 4.87 रुपए प्रति शेयर का प्रीमियम भी शामिल है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स, आदित्य बिड़ला ग्रुप की यूनिट है। जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर की मंजूरी के अधीन इस प्रेफरेंशियल इश्यू की वैल्यू 2,075 करोड़ रुपए तय की है। कंपनी ने कहा था कि फ्लोर प्राइस निर्धारित करने की तारीख 8 अप्रैल 2024 है।

बोर्ड ने कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को बढ़ाने की भी दी मंजूरी
VI ने यह भी कहा था कि उसके बोर्ड ने कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को मौजूदा 75,000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपए करने की मंजूरी दे दी है। जिसमें 70,000 करोड़ रुपए की इक्विटी शेयर कैपिटल और 5,000 करोड़ रुपए की प्रेफरेंस शेयर कैपिटल शामिल है।

कंपनी ने कहा था कि प्रपोज चेंज के तहत बढ़ी हुई ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 95,000 करोड़ रुपए की इक्विटी शेयर कैपिटल और 5,000 करोड़ रुपए की प्रेफरेंस शेयर कैपिटल में डिवाइड किया जाएगा। VI ने यह भी कहा कि वह इन प्रपोजल के संबंध में 8 मई को होने वाली जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर की मंजूरी लेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool