नई दिल्ली13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) ने भारत की 25 बेस्ट वर्कप्लेस वाली कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस साल भी टॉप पर बनी हुई है।
पिछले साल भी भारत में काम करने की सबसे अच्छी कंपनियों की लिस्ट में TCS टॉप पर थी। वहीं, टॉप 25 कंपनियों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्सेंचर, तीसरे नंबर पर कॉग्निजेंट, चौथे नंबर पर मैक्वेरी ग्रुप और पांचवे नंबर मॉर्गन स्टेनली है।
लिंक्डइन ने कहा कि यह हमारी टॉप 25 कंपनियों की 8वीं एनुअल लिस्ट है, जो भारत में आपके करियर को आगे बढ़ाने के लिए ग्लोबल स्तर पर 5,000 से ज्यादा एम्प्लॉइज वाले वर्कप्लेस के बारे में बताती है।
इस साल लिंक्डइन की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज नहीं
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को लिंक्डइन ने इस साल टॉप 25 बेस्ट वर्कप्लेस कंपनियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है। जबकि, पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप 4 में शामिल थी।
टॉप 5 कंपनियों में 3 IT और 2 फाइनेंस कंपनी
लिंक्डइन की टॉप 25 बेस्ट वर्कप्लेस कंपनियों की लिस्ट में टॉप 3 कंपनियां IT सेक्टर से जुड़ी हुई हैं। जबकि, तीसरी और चौथी कंपनी फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी हुई है।