रिपोर्ट-कुंदन कुमार
गया. गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे कुछ समर स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है. इससे बिहार और एनसीआर-दिल्ली के बीच रुटीन ट्रेनों में थोड़ा प्रेशर कम होगा. फिलहाल रेलवे गया और पटना से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है.
-गाड़ी संख्या 03635/03636 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन. ये रोज चलेगी और महाबोधी एक्सप्रेस का क्लोन होगी.
– पटना से आनंद विहार के लिए पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट गाड़ी सं. 02351/02352 चलायी जा रही है. ये भी रोज चलेगी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की क्लोन होगी.
जानिए क्या है टाइम टेबल
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रोज और 27 अप्रैल से 30 जून तक रोज गया से 14.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रतिदिन और 28 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रतिदिन आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी.
ये हैं स्टॉपेज
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं और कानपुर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में 2AC का 1 कोच, 2A cum 3AC के 3 कोच, 3AC के 3 कोच, शयनयान श्रेणी के 7 और साधारण श्रेणी के 6 कोच होंगे.
पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस
दूसरी ट्रेन पटना से आनंद विहार के लिए चलायी जाएगी. गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रोज और 27 अप्रैल से 30 जून तक रोज पटना से शाम 16.00 बजे शुरू होकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक रोज और 28 अप्रैल से 01 जुलाई तक रोज आनंद विहार से सुबह 08.00 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 21.55 बजे पटना पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 1AC का 1 कोच, 2AC के 2 कोच, 3AC के 3 कोच, 3E के 3 कोच, शयनयान श्रेणी के 5 और साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे.
.
Tags: Gaya news today, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 19:41 IST