अयोध्या: भगवान राम का भव्य मंदिर बन गया है. हर दिन लाखों रामभक्त रामलला का दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब राम के पुत्र लव कुश की भूमिका में रामनगरी में दो बच्चे आकर्षण का केंद्र है .जो हाथों में वीणा लेकर त्रेता की तरह माता सीता के लिए न्याय की मांग अयोध्या के लोगों से कर रहे हैं.इनको देखकर अयोध्या के लोग लोग मुग्ध भी हो रहे हैं. गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के बाद अब भव्य सीता मंदिर के निर्माण का प्रयास तेज हो उठा है. इसके लिए भगवान श्रीराम के पुत्र लव और कुश के स्वरूप वाले दो वनवासी बालक अयोध्या में घूम रहे हैं. जिस तरह त्रेता युग में लव कुश ने माता सीता की कथा प्रभु राम और अयोध्या वासियों को कथा सुनाई थी ठीक उसी तरह कलयुग में आज अयोध्या में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिल रहा है.
गौरतलब है कि माता सीता के मंदिर निर्माण हरियाणा के कैथल में हो रहा है. माता सीता के भव्य मंदिर के उद्घाटन में लव और कुश की जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करना चाहते हैं. ये बच्चे मंदिर के उद्घाटन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रामभद्राचार्य और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण को बुला रहे हैं. इनको देखकर अयोध्या के लोग लोग मुग्ध भी हो रहे हैं.
लव-कुश की अयोध्या की जनता से अपील
हरियाणा से चलकर अयोध्या पहुंचे कलयुग के लव-कुश के पिता वीर नाथ ने बताया कि हम लोग अयोध्या वासियों को जगाने आए हैं. अयोध्या में तो अब प्रभु राम विराजमान हो गए हैं उनका मंदिर बन गया है लेकिन माता सीता का मंदिर अभी तक नहीं बना है. बनवास के दौरान जब माता सीता जंगल में रहती थी जंगल में जो उनकी कुटिया है जो इस समय कैथल हरियाणा में स्थित है. वहां पर भव्य मंदिर बन रहा है इसके उपलक्ष्य में हम अयोध्या वासियों को जगाने आए हैं. कलयुग के लव कुश,अयोध्या की जनता को भी आमंत्रित कर रहे हैं इनका कहना है कि कैथल में बने मंदिर में मां सीता को भी मिलना भव्य स्थान मिलना चाहिए. अब जब रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं तो अब माता सीता के मंदिर के लिए अयोध्यावासी भी सहयोग करें.
क्या है लव-कुश की मांग?
लव ने बताया कि अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बन गया है लेकिन हमारे गांव में माता सीता का मंदिर अभी तक नहीं बना है. मंदिर का निर्माण चल रहा है और हम यह चाहते हैं कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और मंदिर का कार्य पूर्ण करें. साथ ही मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर आएं.
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 20:08 IST