मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 27 जून को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 78,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 30 अंक से ज्यादा की गिरावट है। ये 23,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयरों में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिल रही है। IT, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। इससे पहले शेयर बाजार ने लगातार 2 दिन ऑल टाइम हाई बनाया था।
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के IPO का आखिरी दिन
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का आज आखिरी दिन है। दो दिन में यह इश्यू टोटल 1.61 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 1.75 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.15 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 3.14 गुना सब्सक्राइब हुआ।
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹267-₹281 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 53 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹281 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,893 इन्वेस्ट करने होंगे।
एशियाई बाजारों में गिरावट
- एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान के निक्केई में 0.96% की तेजी रही। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.84% और हांगकांग के हैंग सेंग में 1.89% की गिरावट है।
- फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बुधवार को ₹3,535.43 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹5,103.67 करोड़ के शेयर खरीदे।
- बुधवार को अमेरिकी बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली। डाउ जोन्स में 0.04% की तेजी रही थी। वहीं नैस्डैक 0.49% और S&P 500 इंडेक्स 0.16% की बढ़त के साथ बंद हुए।
कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम रिपोर्ट
इससे पहले कल यानी 26 जून को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स 620 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 78,674 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 147 अंक की तेजी रही। ये 23,868 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,759 और निफ्टी ने 23,889 का स्तर छुआ। वहीं कल यानी 25 जून को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया था।