मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 26 जून को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,188 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 78,100 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।
हालांकि निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई नहीं बनाया है। निफ्टी 23,700 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। इससे पहले कल यानी 25 जून को सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया था।
आज एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड और DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर की बाजार में लिस्टिंग होनी है। इन दोनों ही कंपनी के IPO 19 से 21 जून तक खुले थे। एक्सपर्ट्स के अनुसार इनकी पॉजिटिव लिस्टिंग हो सकती है।
व्रज आयरन एंड स्टील का IPO आज से ओपन हो रहा
व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज से ओपन होगा। इस IPO के जरिए कंपनी ₹171 करोड़ जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 26 जून से 28 जून तक बोली लगा सकेंगे।
व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹195-₹207 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 72 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹207 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,904 इन्वेस्ट करने होंगे।
कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 25 जून को शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,164 और निफ्टी 23,754 के स्तर छुआ था। इसके बाद सेंसेक्स 712 अंक की तेजी के साथ 78,053 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 183 अंक की तेजी रही। ये 23,721 के स्तर पर बंद हुआ था।