मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 25 जून को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 77,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 23,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में तेजी है। वहीं IT और एनर्जी शेयर्स पर आज दबाव देखने को मिल रहा है।
आज से ओपन हो रहा एलाइड ब्लेंडर्स का IPO
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का IPO आज यानी 25 जून से रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। रिटेल निवेशकों के पास IPO में 27 जून तक निवेश का मौका रहेगा। इस IPO के जरिए कंपनी का 1,500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹267-₹281 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 53 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹281 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,893 इन्वेस्ट करने होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 24 जून को शेयर मार्केट में मामूली बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 131 अंक की तेजी के साथ 77,341 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 36 अंक की बढ़त रही थी। ये 23,537 के स्तर पर बंद हुआ था।