- Hindi News
- Business
- Star India Zee Arbitration Update; ICC Cricket Broadcasting Deal Controversy
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वॉल्ट-डिज्नी की स्वामित्व वाली स्टार इंडिया ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) के खिलाफ मध्यस्थता की कार्यवाही शुरू की है। कंपनी ने ZEE पर क्रिकेट ब्रॉडकास्ट के लिए हुए डील की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए लंदन कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन में एप्लिकेशन फाइल की है।
स्टार इंडिया ने जी एंटरटेनमेंट से हर्जाना की भी मांग की है। जी ने आज यानी शुक्रवार (15 मार्च) इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि स्टार की ओर से इस कथित आरोप में डैमेज की कोई डिटेल नहीं दी गई है।इसके अलावा डैमेज कॉस्ट भी अभी निर्धारित नहीं हुई है।
ZEE ने स्टार से मांगा था ₹68.54 करोड़ रिफंड
जी ने कहा है कि स्टार इंडिया की एप्लिकेशन के रिस्पॉन्स में वह भी एक एप्लिकेशन फाइल करेगी। इससे पहले जी एंटरटेनमेंट ने शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ब्रॉडकास्टर से 68.54 करोड़ रुपए रिफंड की मांग की थी।
ICC क्रिकेट इवेंट्स के ब्रॉडकास्ट के लिए डील हुई थी
अगस्त 2022 में जी ने ICC मेन्स और अंडर-19 इंटरनेशनल मैचों के टीवी ब्रॉडकास्ट राइट्स के सब-लाइसेंस के लिए स्टार इंडिया के साथ एक समझौता किया था। इसके तहत 2024 से 2027 तक जी इन क्रिकेट इवेंट्स का प्रसारण करने वाली थी। माना जा रहा है कि सोनी एंटरटेनमेंट के साथ जी की डील समाप्त होने के बाद जी ने स्टार के साथ भी डील तोड़ दी थी।
22 जनवरी को सोनी ने मर्जर डील कैंसिल की थी
22 जनवरी को सोनी एंटरटेनमेंट ने जी के साथ 10 बिलियन डॉलर (करीब 82,887 करोड़ रुपए) की मर्जर डील तोड़ दी थी। दिसंबर 2021 में दोनों कंपनियों ने टीवी ब्रॉडकास्ट के लिए एग्रीमेंट साइन किया था। अगर ये मर्जर हो जाता तो जी+सोनी 24% से ज्यादा की व्यूअरशिप के साथ देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बनता।
यह खबर भी पढ़ें…
जी ने स्टार से ₹68 करोड़ का रिफंड मांगा: क्रिकेट ब्रॉडकास्ट के लिए हुई थी ₹11,637 करोड़ की डील, ZEE ने कैंसिल कर दिया था
जी एंटरटेनमेंट ने ICC क्रिकेट राइट्स एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ब्रॉडकास्टर ‘स्टार’ से 68.54 करोड़ रुपए की रिफंड मांगी है। स्टार वॉल्ट-डिज्नी की सब्सिडियरी कंपनी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह खबर भी पढ़ें…
जी ने डिज्नी-स्टार के साथ ₹11,637 करोड़ की डील तोड़ी: क्रिकेट ब्रॉडकास्ट के लिए हुआ था एग्रीमेंट, सोनी के मर्जर कैंसिल करने को माना जा रहा कारण
जी एंटरटेनमेंट ने डिज्नी-स्टार के साथ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹11,637 करोड़ का एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया है। यह डील ICC क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए हुई थी। PTI ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…