Sovier shop is going to open in Bhagalpur see what will be the benefits of this shop – News18 हिंदी

रिपोर्ट-सत्यम कुमार
भागलपुर. पर्यावरण प्रेमी और इको फ्रेंडली सामान के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब आपको भागलपुर में एक ही छत के नीचे अनाज से लेकर साबु तेल और दूध से लेकर भांग तक सब मिलने लगेगा. यहां घर को संवारने के लिए हैंडी क्राफ्ट भी अवेलेबल है. सारा सामान इको फ्रेंडली है. वन विभाग ये नयी एप्रोच लेकर आया है. दिलचस्प ये कि इस सोविएर शॉप में बांस-मुंज और जलकुंभी जैसी चीजों से बनी चीजें रखी जाएंगी.

डीएफओ श्वेता कुमारी ने इस बारे में बताया भागलपुर में पर्यावरण से जुड़े प्रोडक्ट, खासतौर से हैंड मेड क्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए ये शॉप खोली जा रही है. वन विभाग ये पहल कर रहा है. शहर के हृदय स्थल यानी सैंडिस कंपाउंड में सोवियर शॉप खोलने की तैयारी की जा रही है. इसमें पर्यावरण से जुड़े लोकल उत्पाद लोग बेच पाएंगे. इससे जुड़े लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इसमें बांस के बने सुंदर आर्ट, मुंज के बने प्रॉडक्ट,जलकुंभी से बने प्रॉडक्टसमेत कई तरह की सामग्री लोगों को मिल पाएगी.

जानिए क्या है तैयारी
सॉवियर शॉप अब समय की जरूरत है. डीएफओ श्वेता कुमारी ने बताया जिले में महिलाएं भी कई तरह के इको फ्रेंडली आर्ट तैयार कर रही हैं. लेकिन इनके लिए बाजार उपलब्ध नहीं है. इसलिए ऐसे कलाकारों और कुछ नया करने वालों के लिए वन विभाग ये शॉप खोल रहा है. इससे रोजगार भी मिल जाएगा और बनाने वाले लोगों को अच्छा खासा मुनाफा भी मिलेगा. इतना ही नहीं लोगों को घर सजाने का सजावट का सामान भी उचित मूल्य पर मिलेगा.

क्या क्या मिलेगा यहां
इस शॉप में हाथ से बनी कई तरह की सामग्री मिलेंगी. भागलपुर के नवगछिया में कई महिला संगठन प्रकृतिक साबुन बना रही हैं. कई लोग बांस के तरह तरह के आर्ट तैयार कर रहे हैं. कई महिला मुंज आर्ट बना रही हैं. भागलपुर के कई क्षेत्र में तरह तरह के समान को बनाया जा रहा है. जो लोगों को आसानी से उपलब्ध हो जाएगी.

यहां मिलेगा खास साबुन
जलज संस्था से जुड़े गौरव सिन्हा ने बताया यहां पर मशूर दाल, एलोबेरा, भांग, दूध समेत कई तरह के साबुन बनाए जा रहे हैं. इस साबुन में झाग नहीं निकलता है. इसलिए यह साबुन प्रकृति के लिए हानिकारक नहीं है.

Tags: Bhagalpur news, Lifestyle, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool