कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुधवार दोपहर को जोरदार धमाका सुना गया. इस दौरान लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए. आलम यह हुआ है कि एकाएक लोगों को कुछ समझ नहीं आया और ऐसा लगा जैसे बम धमाका हुआ है. हालांकि, बाद में पता चला कि सुपर सोनिक बूम की वजह से यह धमाका हुआ है.
जानकारी के अनुसार, कुल्लू में बुधवार को दोपहर बाद करीब दो बजे के आसपास जोरदार धमाका हुआ. कुल्लू शहर, भुंतर, मौहल, खराहल सहित पूरे 30 किमी के दायरे तक धमाके की आवाज सुनाई दी. धमाका इतना तेज था कि लोगों के घर तक हिल गए और इस कारण लोग घर से भी बाहर निकल गए. काफी देर तक यहां पर दहशत का माहौल रहा. लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में जानकारी दी.
पुलिस ने जारी किया संदेश
कुल्लू के एसपी ने डॉक्टर गोकुलचंद्रन ने धमाके बाद एक संदेश कुल्लू पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर जारी किया. पुलिस ने बताया कि 03-04-2024 को सोशल मीडिया पर कुल्लू शहर के आस-पास के ईलाकों में एक जोरदार धमाका सुने जाने की खबर आ रही है. इसके बारे में सुचित किया जाता है कि यह धमाके की आवाज भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट की आवाजाही के कारण उत्तपन्न हुई थी. स्थानीय जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें तथा भयभीत न हों.
Himachal Weather Report: हिमाचल में चढ़ने लगा पारा, शिमला में तेज चटक धूप, जानें-कब होगी बारिश?
क्या होता है सोनिक बूम
जब किसी चीज की रफ्तार ध्वनि की रफ्तार से अधिक होती है तो उसे सुपरसोनिक रफ्तार कहते हैं. ध्वनि की रफ्तार 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है. ऐसे में जब कोई चीज 332 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से भी ज्यादा तेज चलती है तो उसे सुपरसोनिक स्पीड कहा जाता है. क्योंकि फाइटर जेट की स्पीड अधिक होती है और ये विमान हवा में चलते समय साउंड वेव पैदा करते हैं. जब ये विमान ध्वनि की गति से अधिक तेज चलते हैं तो फिर धमाके जैसे आवाज आती है और सोनिक बूम पैदा करता है. ज्यादा उर्जा पैदा होने से हमें विस्फोट की आवाज आती है.
.
Tags: Big blast, Fighter jet, Himachal pradesh, Iaf rafale, Kullu Manali News, Rafale aircraft, Shimla News Today, Supersonic Cruise Missile
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 16:26 IST