Son In Law Murdered Elderly Father In Law In Punjab, Hit Him On The Head Several Times With Sharp Weapon – Amar Ujala Hindi News Live

son in law murdered elderly father in law In Punjab, hit him on the head several times with sharp weapon

मृतक
– फोटो : संवाद

विस्तार


कपूरथला के गांव सैफलाबाद में एक दामाद ने ससुर का बेरहमी से कत्ल कर दिया। बुजुर्ग ससुर पर दामाद ने तेजधार हथियार से इतने वार किए कि उसने दम तोड़ दिया। थाना फत्तूढींगा की पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ कत्ल समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की बेटी की ओर से खास रिश्तेदारी में विवाह करने को लेकर रंजिश चल रही थी। मृतक बुजुर्ग की पहचान गुरमुख सिंह निवासी गांव सैफलाबाद के तौर पर हुई है। 

पुलिस को दिए बयान में मृतक के बेटे मनजीत सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल की रात करीब 10 बजे वह, उसके पिता गुरमुख सिंह और उसकी मौसी का लड़का जतिंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव वरिया मक्खू फिरोजपुर तीनों गांव उच्चा से अपने गांव सैफलाबाद अपने-अपने वाहनों से जा रहे थे। जब वह अपनी बुआ के घर के नजदीक पहुंचे तो घर के बाहर पहले से ही उसकी बुआ कुलदीप कौर पत्नी सुखदेव सिंह, कारज सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह और सोनिया पुत्री सुखदेव सिंह सभी निवासी गांव सैफलाबाद खड़े थे।

जिन्होंने हमें रास्ते में ही घेर लिया और उसके पिता गुरमुख सिंह को खींच कर अपने घर के अंदर ले गए। वह भी अपने पिता को छुड़ाने के लिए उनके पीछे अंदर चले गए। उक्त लोगों ने अपने घर के अंदर का दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन किसी तरह दरवाजा खोला और पिता को छुड़वाने के लिए अंदर चले गए। पिता उक्त लोगों का विरोध कर रहे थे। तभी गुरप्रीत सिंह ने कमरे से दातर उठाया और देखते ही देखते उसके पिता के सिर पर वार कर दिया। जिस कारण वह बुरी तरह लहुलूहान होकर फर्श पर गिर पड़े।

वह और उसकी मौसी का लड़की आगे होकर पिता को छुड़वाने लगे तो हमलावरों ने उनके साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। पिता जमीन पर लहूलुहान पड़े हुए थे फिर भी हमलावर उन पर लात-घूसों से हमला कर रहे थे। जब उन्होंने शोर मचाया तो उन लोगों ने उसके पिता को छोड़ा। जिसके बाद पिता को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया। जहां पर ड्यूटी डाक्टर ने उसके पिता की हालत गंभीर बताई और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गुरु नानक मिशन अस्पताल अमृतसर रैफर कर दिया। जहां इलाज दौरान उसके पिता की 12 अप्रैल को मौत हो गई।

थाना फत्तूढींगा के एसएचओ एसआई कंवरजीत सिंह ने बताया कि मृतक गुरमुख सिंह की लड़की ने चार माह पहले उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर अपने ही एक खास रिश्तेदारी के लड़के से लव मैरिज करवाई थी। दोनों गांव सैफलाबाद में ही किराये के घर में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतक गुरमुख सिंह पर हमला करने वाला उसका (गुरमुख सिंह) भांजा लगता है। इसी रंजिश की वजह से उसकी बुरी तरह से पिटाई करते हुए तेजधार हथियारों से जख्मी कर दिया।

अमृतसर में जख्मों की ताव न सहते हुए उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर चारों आरोपियों कुलदीप कौर, कारज सिंह, गुरप्रीत सिंह व सोनिया के खिलाफ कत्ल समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके एक आरोपी कारज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool