अनुज गौतम / सागर:अगर आपके सोशल मीडिया पर 30000 फॉलोअर्स है, तो सागर महोत्सव मेले में आपकी लॉटरी लग सकती है. ऐसे इसीलिए कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेला प्रबंध समिति के द्वारा विशेष सुविधाएं दी जा रही है, जिसमें एंट्री फीस से लेकर यहां पर घूमना फिरना और खाना पीना निशुल्क रहेगा, इस मेल को दुबई सिटी कोथीम के साथ तैयार किया गया है, जिसमें बुर्ज खलीफा, एफिल टावर, ट्विंस टावर, लंदन ब्रिज जैसी आकर्षक थीम तैयार है. जिसे देखने के बाद लोग सेल्फी लिए बिना नहीं रह पाते.वही इसके साथ ही सागर में पहली बार रोबोटिक एलियन भी हैदराबाद से आए हैं जो शहर वासियों को खूब पसंद आ रहे हैं. यहीं पर चंद्रयान और रॉकेट की सजीव झांकी है, पास में भूत बंगला और फिर खाने पीने के दो दर्जन से ज्यादा स्टॉल मेले के आनंद को दोगुना कर देते हैं.
आपको 70 फीट ऊंचा हिडोलना में बैठकर घूमना आनंदित कर देता है. यहां पर झूला चकरी ब्रेक डांस ट्रेन घोड़े कार सहित एक दर्जन से अधिक मनोरंजन के साधन उपलब्ध है, इनमें से किसी भी जगह को निहारना या घूमने या यहां से खाने पीने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. मेले में विभिन्न प्रकार की खरीदी करने के लिए स्टॉल लगे हैं लेकिन समान खरीदी पर केवल 10 % का डिस्काउंट ही दिया जाएगा.
छोटी प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन होगा
मेले के आयोजक ने कहा कि आजकल क्रिएटिव का जमाना है बड़े-बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस को तो सभी पूछते हैं या बुलाते हैं, लेकिन हम लोगों ने छोटे-छोटे कलाकारों की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की है ताकि उनका उत्साह बढे साथ ही यहां आकर वह एंजॉय भी कर सकेंगे. 15 फरवरी से शुरू हुआ यह मेला 25 मार्च तक चलेगा जो सागर की संजय ड्राइवर रोड पर स्थित महल्वार देवी मंदिर के पास लगा हुआ है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 20:32 IST