03
चना दुकान के संचालक अनूप सोनी ने अपना दुकान का नाम भी फेमस चना वाला रख दिए हैं. यह चना स्टॉल इसलिए फेमस है. क्योंकि, यहां चना में नमक, मिर्ची को छोड़कर 15 तरह के विभिन्न आइटम जैसे आलू,प्याज,खीरा,मूली,टमाटर, धनिया पत्ती,मूंग,मेथी,बादाम, बीट,गाजर, नींबू,खुद से तैयार खट्टा -मीठा चटनी, इमली आदि मिलाकर परोसा जाता है. हमारे यहां ग्राहकों की डिमांड के अनुसार चना फ्राई करके भी परोसा जाता है.इसके अलावा आलू कट भी उपलब्ध है.