जितेंद्र बेनीवाल/ फरीदाबाद: आधुनिक दौर में आज का युवा बदलते फैशन के साथ आगे बढ़ रहा है. तो वह नए-नए ट्रेंड को अपना रहा है. ऐसे में युवाओं में फ्लेवर हुक्का पीने का ट्रेंड चल रहा है. वहीं इसके स्वाद की बात की जाए तो अलग-अलग फ्लेवर होने के कारण यह स्वाद में काफी मजेदार होते हैं. वहीं युवाओं को फ्लेवर हुक्के के धुएं से आकृति बनाना काफी रोमांचित लगता है. मगर क्या आप यह बात जानते हैं कि इस फ्लेवर वाले हुक्के का निरंतर सेवन करने से कहीं ना कहीं यह आपकी जान के लिए खतरा भी बन सकता है.
फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के डॉ योगेंद्र सरदाना ने कहा कि आजकल के युवाओं में फ्लेवर्ड हुक्का का चलन बढ़ रहा है. इसका ज्यादा सेवन कर रहे हैं. मगर आज का युवा वर्ग यह नहीं जानता है कि फ्लेवर वाले हुक्के में भी थोड़ी मात्रा में तंबाकू, एल्कोहल की भी मात्रा होती है. जिसके चलते वह इसकी लत के आदी हो जाते हैं.
कैंसर का खतरा
डॉ योगेंद्र सरदाना ने आगे कहा कि इससे यह आपके दिमाग लंग्स और दिल पर भी असर करता है. यह कहीं ना कहीं शरीर में एक कैंसर की बीमारी को भी जन्म देता है. फ्लेवर्ड हुक्का में ऐसे इनग्रीडिएंट होते हैं, जिनमें तंबाकू होता है. जिसके चलते हुक्का पीने वाले लोगों को बार-बार हुक्का पीने की इच्छा करती है. इसके सेवन से कैंसर होने का खतरा बना रहता है. यह भी कैंसर के लिए उतना ही जिम्मेदार है, जितना कि स्मोकिंग और तंबाकू से बनी अन्य चीजें हैं. डॉक्टर सरदाना ने कहा कि सिंथेटिक सुपारी और इलायची भी कहीं ना कहीं शरीर को नुकसान पहुंचाती है और इसकी आदत भी लग सकती है.
शरीर पर प्रभाव
डॉक्टर ने बताया कि फ्लेवर वाले हुक्के में थोड़ी मात्रा में एल्कोहल मिला हुआ होता है. जिससे इसकी लत लगती है. कहीं ना कहीं यह आपके शरीर में कई बीमारियों को भी जन्म देता है. आज के दौर में युवा वर्ग इससे वो अनजान हैं. फ्लेवर्ड हुक्का पीने से व्यक्ति के शरीर पर काफी असर पड़ता है. हुक्के में टोबैको यानी तंबाकू की मात्रा होती है. इसके चलते युवाओं को यह काफी पसंद आता है और वो इसके आदी हो रहा है.
.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Health News, Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 15:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.