SGPC बैठक में सुखबीर सिंह बादल पर हमलावर नारायण सिंह चौड़ा को पंथ से निकाले जाने की मांग
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की अंतरिम कमेटी ने सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा को पंथ से निकालने (पंथ निकाला) की मांग की है। एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि यह श्री अकाल तख्त साहिब की तोहीन है। बैठक के बाद कमेटी ने एक जांच समिति बनाई है, जो तीन हफ्तों में इस षडयंत्र की रिपोर्ट पेश करेगी।
कमेटी ने पुलिस के रवैये को नकारात्मक बताया और कहा कि सरकार ने इसे साधारण घटना की तरह लिया, जबकि यह एक गंभीर मामले का हिस्सा हो सकता है। एडवोकेट धामी ने कहा कि इस हमले से संगत में डर का माहौल पैदा हुआ है, इसलिए मामले की जांच आवश्यक है।
इस बैठक से दो दिन पहले, एडवोकेट धामी और अंतरिम कमेटी के सदस्य श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मिले थे।
सुखबीर बादल की सजा पूरी होने पर बागी गुट ने की आलोचना
सुखबीर बादल की सजा 13 दिसंबर को पूरी होगी, लेकिन अकाली दल का बागी गुट उनके इस्तीफे को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगा रहा है।
बादल सरकार को 4 मामलों में मिली सजा
-
राम रहीम के खिलाफ शिकायत वापस लेने का मामला
-
डेरा मुखी राम रहीम को माफी दिलवाने का मामला
-
बेअदबी की घटनाओं की सही जांच नहीं करने का मामला
-
झूठे केसों में मारे गए सिखों को इंसाफ न दिलाने का मामला