Serving Turkish style ice cream in Sagar became an attraction youth are becoming popular by making reels – News18 हिंदी

अनुज गौतम / सागर: बुंदेलखंड के सागर में पहली बार टर्किश आइसक्रीम खाने का मौका मिल रहा है. इस आइसक्रीम को खाने वालों को केवल पैसे ही नहीं देने पड़ते, बल्कि उन्हें थोड़ा चुस्त, दुरुस्त और फुर्तीला भी होना पड़ता है. इस आइसक्रीम को खिलाने काअंदाज थोड़ा अलग होता है. इसमें आइसक्रीम बेचने वाला कई मिनट तक ग्राहक को छकाता रहता है, इस दौरान वह कभी नाचता है, कभी गाता है, कभी हंसाता है, सागर में युवाओं के बीच आइसक्रीम खिलाने का तुर्की अंदाज काफी पॉप्युलर हो रहा है. आइसक्रीम लेने से पहले बाकायदा वह वीडियो भी बनाते हैं जिन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं.

सागर महोत्सव मेले में टर्किश आइसक्रीम का स्टॉल लगा है. यहां खूब भीड़ देखी जा रही है. मेले में यह आइसक्रीम आकर्षण का केंद्र बनी है एक बंदा आइसक्रीम लेता है तो कई लोग उसे देखने के लिए खड़े हो जाते हैं.आइसक्रीम खाने के लिए यहां पर युवक युवतियों लाइन लगी रहती हैं.

नेपाल से आया युवक खिला रहा आइसक्रीम
नेपाल से आए मणि सिंह धावी के द्वारा सागर के लोगों को आइसक्रीम खिलाई जा रही है. वह 2 साल से गेम कर रहे है. जिसमें मनोरंजन करते हुए आइसक्रीम ग्राहक देते हैं. आइसक्रीम से ज्यादा हमारे अंदाज का मुरीद है. इसीके हम पैसे ले रहे 50 रुपए में एक आइसक्रीम देते हैं.

मेले में यह स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र
बुंदेलखंड में छोटे-छोटे दुकानदारों को इस मेले में जगह दी गई है खास करके जो बुंदेलखंड या लोकल के दुकानदार हैं. उनको मौका देने के लिए यह मेला लगाया गया है तो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुबई सिटी की थीम कार्निवल है हैदराबाद से रोबोटिक एलियन आए हैं, सागर का भूत बंगला है वहीं इसके अलावा एक दर्जन झूला चकरी मिकी माउस जैसे मनोरंजन के साधन है खाने पीने के लिए भी विभिन्न तरह के स्टॉल लगे हुए हैं महिलाओं को खरीदारी के लिए ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू, संबंधी आइटम मौजूद है. सागर की संजय ड्राइव रोड पर महलवार देवी मंदिर के पास 25 मार्च तक यह मेला लगा रहेगा.

Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Sagar news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool