आगरा में 92.67 फीसदी अंक हासिल कर जयश्वर कुमार नंबर 1 पर रहे. उन्हें 600 में से 556 अंक हासिल हुए. UP Board Result, UP Board Result 2019, UP Result 2019, UP Board 10th Result, UP Board 12th Result, UP Board Ka Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड रिजल्ट २०१९
01
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 10वीं के परिणाम जारी किये. इस परिणाम में आगरा जिला 13 वें नंबर पर रहा. यहां 57,184 अभ्यर्थियों में से 49,237 यानी 86.10 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए.
02
आगरा में 92.67 फीसदी अंक हासिल कर जयश्वर कुमार नंबर 1 पर रहे. उन्हें 600 में से 556 अंक हासिल हुए. हिन्दी में जयश्वर कुमार को हिन्दी में 96, अंग्रेजी में 92, संस्कृत में 88, गणित में 99, साइंस में 90 और सोशल साइंस में 91 अंक मिले हैं.
03
वहीं दूसरे टॉपर समीर कुमार को हिन्दी में 91, अंग्रेजी में 100, गणित में 91, साइंस में 98, सोशल साइंस में 88 और ड्रॉइंग में 86 अंक मिले हैं. इन्हें 600 में 554 अंक मिले.
04
आगरा के तीसरे टॉपर तान्या गुप्ता को हिन्दी में 95, अंग्रेजी में 92, गणित में 97, साइंस में 85, सोशल साइंस में 90 और कॉमर्स में में 93 अंक मिले हैं. इन्हें 600 में 552 अंक मिले.
05
जिले की चौथी टॉपर तनीशा कुशवाहा को हिन्दी में 89, अंग्रेजी में 92, गणित में 98, साइंस में 94, सोशल साइंस में 84 और ड्रॉइंग में 90 अंक मिले हैं. इन्हें 600 में 547 अंक मिले.
06
आगरा के पांचवे टॉपर प्रभात को हिन्दी में 91, अंग्रेजी में 91, गणित में 93, साइंस में 96, सोशल साइंस में 83 और ड्रॉइंग में 90 अंक मिले हैं. इन्हें 600 में 544 अंक मिले.
अगली गैलरी
अगली गैलरी