Search
Close this search box.

Samsung Galaxy A35 and Galaxy A55 launched in India Check Price Specifications – News18 हिंदी

नई दिल्ली. Samsung ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy A55 और Galaxy A35 को लॉन्च कर दिया है. इन फोन्स को इस हफ्ते की शुरुआत में पेश किया गया था. दोनों ही फोन्स में 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. साथ ही इनमें 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और बाकी फीचर्स. इनकी बिक्री भारत में आज से ही शुरू भी कर दी गई है.

सैमसंग गैलेक्सी A35 को ऑसम आइसब्लू, ऑसम लिलैक और ऑसम नेवी कलर ऑप्शन में उतारा गया है. वहीं, A55 को केवल ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कीमत की बात करें तो Galaxy A35 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Galaxy A55 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये तय की गई है.

इन दोनों ही फोन्स को सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स, सैमसंग की वेबसाइट और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से आज से ही खरीदा जा सकता है. चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp में मार्केटिंग मैसेज की आ गई है बाढ़? यहां जान लें इन्हें रोकने के तरीके

Samsung Galaxy A55 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ (2340 x 1080 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O HDR डिस्प्ले, 2.75GHz Octa Core Exynos 1480 प्रोसेसर, 128GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, एंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6.1 OS, 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Samsung Galaxy A35 के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ (2340 x 1080 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O HDR डिस्प्ले, Mali-G68 MP5 GPU के साथ ऑक्टा-कोर (2.4GHz Quad A78 + 2GHz Quad A55 CPUs) Exynos 1380 प्रोसेसर, एंड्रॉयड बेस्ड Samsung One UI 6.1, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tags: 5G Smartphone, Samsung, Tech news, Tech news hindi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool