Sainik School Bharti 2024 : सरकारी नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान के सैनिक स्कूल झुंझनू में पीजीटी से लेकर मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सिस्टर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मई से जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2024 है. आवेदन सैनिक फॉर्म स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट ssjhunjhunu.com पर जाकर डाउनलोड करना है.
Sainik School Bharti 2024 : पदों की संख्या
सैनिक स्कूल झुंझनू में इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स और कंप्यूटर साइंस के पीजीटी टीचर्स की वैकेंसी है. इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सिस्टर, फिजिक्स /केमिस्ट्री/ बायोलॉजी में लेबोरेटरी असिस्टेंट की भी वैकेंसी है.
Sainik School Job Notification 2024 : सैनिक स्कूल में भर्ती के लिए योग्यता
सैनिक स्कूल में पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बीएड/एमएड भी किया होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर की नॉलेज भी जरूरी है. पीजीटी कंप्यूटर साइंस के लिए M Sc./BCA/MCA/BE/B Tech किया होना चाहिए. जबकि मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग व लैबरोटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्यता अलग-अलग है. टीचिंग कैटेगरी के पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल और नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 साल है.
Sainik School Bharti 2024 : कितनी मिलेगी सैलरी?
मेडिकल ऑफिसर- 79,650 रुपये प्रति माह
पीजीटी टीचर्स-71,400 रुपये प्रति माह
अन्य पद- 38,250
Sainik School Bharti 2024 : आवेदन शुल्क
सैनिक स्कूल झुंझनू में निकली भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना है. आवेदन फॉर्म भरकर भेजते समय साथ में सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो भी भेजना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये है.
सैनिक स्कूल भर्ती नोटिफिकेशन 2024
Tags: Government jobs, Jobs news, Sainik School Recruitment
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 19:32 IST