Sahastra Tal Trek Accident: IAF ने 15 ट्रैकर्स में से 3 की बचाई जान, 5 के मिले शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

देहरादून: उत्तरकाशी के सहस्त्र ताल में फंसे ट्रैकर्स को बचाने में भारतीय वायुसेना जुटी हुई हैं. IAF ने ट्रैकिंग के दौरान खराब मौसम में फंसे 15 ट्रैकर्स में से 3 की जान बचाई. IAF ने 2 चीता और MI-17 V5 हेलीकॉप्टरो के जरिये रेस्क्यू किया. इसके साथ ही IAF ने 5 ट्रैकर्स के शवों को ताल से सफलतापूर्वक निकाला. IAF अब तीन शेरपाओं और चार ट्रैकर्स के शवों को कल यानी गुरुवार को सुबह रेस्क्यू कर निकालेगी.

22 सदस्यों वाला ट्रेकिंग दल भटक गया था
जैसा कि आप जानते हैं कि 4 जून मंगलवार को सूचना मिली थी कि सहस्त्रताल के ट्रेकिंग रूट पर 22 सदस्यों वाला ट्रेकिंग दल गया था. जहां खराब मौसम कारण ट्रैकर्स रास्ता भटक गए और फिर मंगलवार को ट्रेकिंग दल के चार सदस्यों की मौत की खबर प्राप्त हो गई थी. आज सुबह यानी बुधवार को 5 और ट्रेकर्स की मौत की खबर मिली है. 11 ट्रेकर्स को एयरलिफ्ट कर दिया गया है. आज वायुसेना ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन किया. ये अभियान गुरुवार सुबह भी जारी रहेगा.

FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 23:09 IST

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool