नई दिल्ली:
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर अक्सर आती रहती है. वहीं फैंस भी उन्हें साथ में देखना फैंस काफी पसंद करते हैं. इसी बीच दोनों एक बार फिर साथ में स्पॉट हुए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन क्लिप में फैंस ने आर्यन खान का कनेक्शन ढूंढ लिया है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें
सामने आए वीडियो में पलक तिवारी ऑल ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जबकि इब्राहिम ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींत में हैंडसम लग रहे हैं. दोनों को दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने रिएक्शन शुरु कर दिया है. एक यूजर ने तो इब्राहिम अली खान की टीशर्ट पर गौर किया, जो कि आर्यन खान के लग्जरी ब्रांड की है.
इससे पहले ओरहान अवात्रामणि ने मुंबई में गायक-रैपर मेलोन के कन्सर्ट के बाद की पार्टी की फोटो शेयर की थीं, जिसमें वह पलक और उनके दोस्तों संग दिख रहे थे. इन्हीं में से एक में इब्राहिम अली खान के साथ नजर आईं, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई है.
बता दें, एक्ट्रेस पलक तिवारी, हार्डी संधू के साथ ‘बिजली बिजली’ गाने से चर्चा में आई थीं, जिसके बाद वह इब्राहिम अली खान के साथ दिखी थीं, जिसमें वह चेहरा छिपाते हुए नजर आईं थीं. इस किस्से के बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें मीडिया में छा गई थीं. हालांकि दोनों ने इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी.