रिपोर्ट- अभिनव कुमार
दरभंगा. मध्य पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना जारी की है. बिहार से आने जाने वाली कई ट्रेनों के कुछ समय के लिए रूट बदल दिए गए हैं. कुछ गाड़ियों के रूट कम कर दिए हैं. वाराणसी मंडल के मऊ-शाहगंज रूट पर रेल लाइन डबल करने का काम चल रहा है. इसका असर ट्रेनों के आवागमन पर पड़ रहा है.
वाराणसी मंडल के मऊ-शाहगंज रूट पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इससे खुरहट-मुहम्मदाबाद- सठियावं स्टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक के कारण कई गाड़ियों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा. विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया गाड़ियां अब इस शेड्यूल पर चलेंगी.
इन ट्रेनों का रूट बदला
-अमृतसर से 13 और 16 मार्च 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के बजाए बदले हुए रूट शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी.
-अमृतसर से 13, 15 और 17 मार्च, 2024 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग अयोध्या-शाहगंज-मऊ-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
-अजमेर से 14 मार्च 2024 को चलने वाली 15716 अजमेर- किशनगंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
-जयनगर से 15, 17 और 19 मार्च 2024 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-मऊ-किशनगंज-अयोध्या के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जाएगी.
-दरभंगा से 18 मार्च 2024 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज-अयोध्या के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर- मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी.
-अहमदाबाद से 17 मार्च 2024 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर बदले हुए मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
-दरभंगा से 20 मार्च, 2024 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने तय मार्ग मऊ-शाहगंज के स्थान पर नये मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर- मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी.
कुछ गाड़ियां रद्द
-कोलकाता से 18 मार्च 2024 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आज़मगढ़ एक्सप्रेस मऊ-आज़मगढ़ के बीच कैंसिल रहेगी.
आज़मगढ़ से 19 मार्च 2024 को चलने वाली 13138 आज़मगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस मऊ से चलायी जायेगी. यह गाड़ी आज़मगढ़-मऊ के बीच निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा
-दरभंगा से 16 एवं 20 मार्च, 2024 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 90 मिनट कंट्रोल कर चलायी जाएगी.
-अजमेर से 19 मार्च, 2024 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
-अमृतसर से 19 मार्च, 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट कंट्रोल कर चलायी जाएगी.
.
Tags: Indian Railway news, Irctc, Local18
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 19:35 IST