संजय यादव/बाराबंकी. हमारे देश में बहुत सारे पेड़-पौधे पाए जाते हैं जिनमें अनेकों प्रकार के रोग दूर करने के औषधीय गुण मौजूद होते हैं. लेकिन इसके बारे में लोगों को बहुत ही कम पता है क्योंकि लोग इन्हें घास-फूंस समझकर अनदेखा कर देते हैं. हम आपको एक ऐसी ही आयुर्वेदिक औषधि के बारे में बताने वाले हैं जिसके प्रयोग से आप शरीर में होने वाले कई रोगों से छुटकारा पा सकते हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुलाब के पौधे की जो पूजा-पाठ व मांगलिक कार्यक्रम में इसके फूलों का उपयोग किया जाता है. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद है. इसका पौधा आपको हर जगह आसानी से मिल जाएगा. इसके फूल व पत्तियों में बहुत सारी विटामिन होते हैं जिससे यह हमें कई बीमारियों से बचाता है. आयुर्वेद के अनुसार गुलाब का पौधा हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. यह हमें दाग धब्बे, फोड़े फुंसी, हार्ट, कब्ज पेशाब में जलन मासिक धर्म जैसी कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा दिलाता है
चेहरे के लिए फायदेमंद
जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने बताया गुलाब के पौधे में बहुत ही अधिक औषधीय गुण पाए जाते हैं. अगर किसी के आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ जाते हैं. वहां पर गुलाब के फूलों की पत्तियों का रस लगाने से ब्लाकनेस खत्म हो जाती है. वहीं, अगर चेहरे पर खुश्की हो जाती है वहां पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही साथ किसी को कब्ज है तो इसकी 5 से 6 पत्तियों को दूध के साथ सेवन करने से कब्ज दूर हो जाता है.
यह भी पढ़ें- खा लिए ये फल, तो नहीं पड़ेगी दवाई की जरूरत, बालों का झड़ना होगा बंद, कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज, कब्ज होगा दूर
गुलाब में छुपे हैं औषधीय गुण
वहीं, स्त्रियों में पेशाब में जलन या चिलकन होती है तो इसकी पत्तियों को पानी के साथ इस्तेमाल करने से किसी भी प्रकार का इंफेक्शन ठीक हो जाता है. क्योंकि इसमें एंटी प्रॉपर्टी के गुण बहुत ही ज्यादा होते हैं. साथ ही साथ में स्त्रियों में मासिक धर्म संबंधित कोई भी परेशानी है. जैसे मासिक धर्म बहुत ज्यादा आता है या काफी दर्द होता है. वहां पर इसकी पत्तियों का रस पानी के साथ लेने से काफी लाभ मिलता है. इसके अलावा चेहरे पर दाग धब्बे या फोड़े फुंसी हो जाते हैं तो इसकी पत्तियों का लेप बनाकर लगाने से ठीक हो जाते हैं. इसकी पत्तियों में कई विटामिन पाए जाते हैं साथ ही साथ यह हार्ट को डेवलप करने का काम करता है. ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करता है.
.
Tags: Barabanki News, Health News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 19:39 IST