RBI bans business of two Edelweiss companies | एडलवाइस की दो कंपनियों के बिजनेस पर RBI की पाबंदी: लोन डिफॉल्ट छिपाने के लिए आपस में ट्रांजैक्शन कर रही थी कंपनियां

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को ईसीएल फाइनेंस और एडलवाइस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी पर कारोबार से जुड़े प्रतिबंध लगाए हैं। नियामकीय जांच के दौरान मिली कुछ गंभीर चिंताओं को देखते हुए रिजर्व बैंक ने यह कदम उठाया है।

रिजर्व बैंक ने एडलवाइस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी से सिक्योरिटी रिसीट सहित फाइनेंशियल एसेट का अधिग्रहण बंद करने को कहा है। वहीं ईसीएल फाइनेंस को अपने होलसेल एक्सपोजर से संबधित कोई भी स्ट्रक्चर्ड ट्रांजैक्शन करने से रोकने के लिए कहा गया है।

डिफॉल्ट बचाने के लिए आपस में ट्रांजैक्शन कर रही थी कंपनी
केंद्रीय बैंक के मुताबिक ग्रुप की कंपनियां आपसी सहमति से ऐसे ट्रांजैक्शन में लगी थीं जिससे ईसीएल के स्ट्रेस्ड एक्सपोजर को एवरग्रीन किया जा सके। स्ट्रेस्ड एक्सपोजर ऐसे लोन होते हैं जिसे उधारकर्ता भर नहीं पाते।

वहीं एवरग्रीन उस प्रोसेस को कहते हैं जिसमें कंपनी, डिफॉल्ट को बचाने के लिए ऐसे उधारकर्ताओं को और लोन देती है जो मौजूदा लोन चुका नहीं पा रहे हैं। कंपनी आमतौर पर ऐसा इसलिए करती है ताकि ये लोन नॉन परफॉर्मिंग एसेट न बन जाए।

इसके जरिए कंपनी अपनी और उधारकर्ता दोनों की सही फाइनेंशियल हेल्थ छिपाती है। इस मामले में एवरग्रीनिंग के लिए ईएआरसीएल के प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा था। ईसीएल और ईएआरसीएल दोनों ने सिक्योरिटी रिसीट्स के वैल्यूएशन की भी गलत जानकारी दी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool