Search
Close this search box.

Ranchi News : जगन्नाथ स्वामी पर हुई ‘धनवर्षा’, इतने करोड़ में खुला रथमेले का टेंडर, जानें कब शुरू होगी रथ यात्रा – Ranchi jagannath swami temple got 2 Crore rupees from tender unimaginably know when will Rath Mela yatra commence check details

रांची. रांची के धुर्वा स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी अब दक्षिण के भगवान बालाजी और भगवान तिरुपति की तरह धनी होते जा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल जगन्नाथपुर मेले का टेंडर ढाई गुना ज्यादा की कीमत पर खुला है. पटना की आरामबाग बिजनेस एंड मार्केटिंग कंपनी को मेले का टेंडर एक करोड़ 92 लाख रुपये में मिला है. यह पूरी राशि जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति को सौंपी जाएगी.

रांची के जगन्नाथपुर थाने में गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में मेले का टेंडर खोला गया. कुल 11 आवेदन मिले थे, जिसमें तीन आवेदन को तकनीकी रूप से अस्वीकार कर दिया गया. आठ लोगों की निविदा में सबसे ज्यादा पटना की आरामबाग बिजनेस और मार्केटिंग कंपनी की राशि थी, जिसे टेंडर सौंप दिया गया. रांची में रथ यात्रा 7 जुलाई को निकलेगी. इसको लेकर 7 जुलाई से अगले 9 दिनों तक मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में दुकान, झूला लगाने वाले समेत तमाम दूसरे कारोबारियों को टेंडर लेने वाली कंपनी स्थान आवंटित करेगी और उनसे तय राशि वसूली जाएगी.

पिछले साल 2023 में जगन्नाथपुर रथ मेले का टेंडर 75 लाख में किया गया था लेकिन इस साल टेंडर 1.92 करोड़ पर खुलने पर जगन्नाथपुर ट्रस्ट समिति भी गदगद नजर आ रही है. समिति के प्रथम सेवक ने कहा कि ज्यादा राशि पर टेंडर खुलने से मंदिर प्रबंधन को काम करने में आसानी होती है. हालांकि पिछले साल भी स्थानीय दुकानदारों में स्थान आवंटन को लेकर नाराजगी देखने को मिली थी.

जगन्नाथपुर रथ मेले के टेंडर में भाग लेने वाली कंपनी
आरामबाग बिजनेस एंड मार्केटिंग, पटना- 1 करोड़ 92 लाख रुपये
जय मां दुर्गेश्वरी- 1 करोड़ 65 लाख रुपये
जय जगन्नाथ इंटरप्राइजेज- 1 करोड़ 31 लाख रुपये
राजेश चंद्र एंटरप्राइजेज- 1 करोड़ 62 लाख रुपये
निशिकांत फेंटेसी पार्क फन फेयर- 1 करोड़ 77 लाख रुपये
न्यू झारखंड डिज्नीलैंड मेला- 1 करोड़ 33 लाख रुपये
मो. शमीम खान- 1 करोड़ 11 लाख रुपये
आरके कंस्ट्रक्शन- 1 करोड़ 45 लाख रुपये

FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 20:55 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool