Rajnandgaon Chunav Result 2024: राजनांदगांव से भूपेश बघेल हारे, बीजेपी के संतोष पांडे जीते

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी कही जाने वाली राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प है. कांग्रेस की तरफ से दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने मौजूदा सांसद संतोष पांडेय को टिकट दिया है. राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विधायक चुने गए हैं, इसलिए भी यह सीट खास हो जाता है. बीजेपी के संतोष पांडे फिलहाल यहां के सांसद हैं. इतना ही नहीं बीजेपी ने यहां से लगातार 4 बार जीत हासिल की है. राजनांदगांव लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें राजनांदगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, डोंगरगांव, खैरागढ़, डोंगरगढ़, कवर्धा और पंडरिया शामिल है.

सांसद संतोष पांडे को राजनांदगांव से बीजेपी ने दोबारा मौका देते हुए अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यहां से टिकट दिया. अब पूर्व मुख्यमंत्री के राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव लड़ने से यहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया.

बीजेपी के संतोष पांडे को अबतक मिले वोटः 711463 

कांग्रेस के भूपेश बघेल को अबतक मिले वोटः 667169

वोटों का अंतरः 44294

राजनांदगांव का इतिहास
राजनांदगांव का इतिहास काफी गौरवशाली रहा. इसे छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी भी कहा जाता है. यहां पर प्रसिद्ध राजवंशों जैसे सोमवंशी, कालचुरी बाद में मराठाओं द्वारा शासन किया गया था. पहले राजनांदगांव को नंदग्राम कहा जाता था. 1973 में राजनांदगांव को दुर्ग जिले से अलग करके नया जिला बनाया गया था. फिर 1998 में इसके कुछ हिस्सें को अलग कर कबीरधाम जिला बना गया. यहां खैरागढ़ में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय है के नाम से खैरागढ़ जो पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखता है. तो डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. यहीं पर बौद्ध धर्म के अलावा जैन धर्म का भी बड़ा धार्मिक स्थल भी है.

ये भी पढ़ें: Janjgir Champa Chunav Result 2024 Live: जांजगीर सीट पर था कांग्रेस का कब्जा, 2004 से BJP ने हासिल की जीत, थोड़ी देर में शुरू होगी गिनती

पिछले चुनाव के क्या थे परिणाम
राजनांदगांव लोकसभा सीट में हुए पिछले 5 चुनावों में बीजेपी जीत हासिल की. हालांकि बीच में एक उपचुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस को जीत मिली. 1999 में इसी सीट से डॉ. रमन सिंह को जीते थे. 2004 में प्रदीप गांधी को जीत हासिल हुई थी. फिर 2007 के उपचुनाव में कांग्रेस के देवव्रत सिंह जीते. 2009 में मधुसूदन यादव यहां से सांसद बने. फिर 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह यहां से सांसद बने. 2019 में बीजेपी ने संतोष पांडे को मौका दिया और वह सांसद बने.

जानें कितने हैं वोटर

राजनांदगांव में कुल 17,16,459 मतदाता है. इनमें 8,57,304 पुरुष जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8,59,149 है. यहां थर्ड जेंडर वोटर 6 है.

Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Rajnandgaon news, Raman singh

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool