Rajasthan Top 10 News: पिता ने शराब पीकर बेटे को मार डाला, अस्पताल में घुसा कोबरा सांप, मंड्रेला SHO सस्पेंड

जयपुर. बीकानेर के गजनेर थाना इलाके के इंदो का बाला गांव में एक पिता ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपने बेटे को मौत के घाट उतार डाला. आरोपी ने इस वारदात को शराब पीने के अंजाम दिया. शराब पीकर उसने अपने बेटे को इस कदर पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी सुरेशचंद जाट हरियाणा के जींद का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक दिलावर सिंह के शव को गजनेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

झुंझुनूं के मंड्रेला में पुलिस हिरासत में दुष्कर्म के आरोपी की मौत के मामले के बाद आईजी के निर्देश पर मंड्रेला एसएचओ रवींद्र सिंह सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में थानाप्रभारी समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. इनमें छह पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग शामिल हैं. 29 मई को मंड्रेला पुलिस की हिरासत में आरोपी कुमार गौरव की मौत हो गई थी.

कोटा में अस्पताल में घुसा कोबरा सांप
कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक भारी भरकम कोबरा सांप घुस गया. कोबरा सांप को देखकर वहां हड़कंप मच गया. बाद में स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने करीब पांच फीट लंबे कोबरा सांप को रेस्क्यू कर लाडपुरा के जंगल में छोड़ दिया.

आरयू में आज शुरू हो गई है प्रवेश प्रक्रिया
राजस्थान यूनिवर्सिटी में नए सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स आरयू की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा करा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की यह प्रक्रिया 12 जून तक चलेगी.

जयपुर से फिर शुरू होगी बीकानेर के लिए फ्लाइट
जयपुर से बीकानेर के बीच फिर से नई उड़ान शुरू होगी. बीकानेर के लिए यह फ्लाइट सर्विस अलायंस एयर शुरू करेगी. इसके लिए सप्ताह में 3 दिन उड़ान का शिड्यूल बन सकता है. जयपुर से बीकानेर के लिए उड़ान 4 साल पहले बंद हो गई थी.

जयपुर में हत्या की शिकार हुई महिला नहीं हुई पहचान
राजधानी जयपुर में जिस महिला की हत्या कर शव को सड़क पर फेंका गया था उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. महिला का शव रविवार को जयपुर के करधनी थाना इलाके में पड़ा मिला था. हत्या के बाद महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को कुचल दिया गया था. आरोपियों ने महिला का शव चादर में लपेटकर फेंका था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जयपुर पुलिस ने पकड़ा शातिर ठग
शातिर जयपुर की सांगानेर सदर पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर बदमाश नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी विधानसभा में सहायक कर्मचारी है. उसने सांगानेर निवासी रेखा शर्मा को विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाने का झांसा देकर 8 लाख रुपये ठग लिए थे. आरोपी मूलतया सीकर जिले में श्रीमाधोपुर का रहने वाला है.

जयपुर चोर गैंग के सात बदमाश गिरफ्तार
जयपुर की प्रतापनगर पुलिस ने चोरी, नकबजनी और वाहन चोरी की वारदातें करने वाली गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के कब्जे से चोरी की 18 बाइक बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है. गिरफ्तारी के बाद गैंग के सरगना प्रकाश चौधरी और मनोज ने बस से कूदकर भागने का प्रयास किया तो उनके पैर टूट गए.

दौसा में फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दौसा के सोमनाथ औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह सुनील एग्रो प्रोडक्ट में आग लग गई. फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची लेकिन तब तक आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई. फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में बरदाना भरा हुआ है. कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका.

चूरू में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
चूरू के रतनगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसा राजमार्ग पर भरपालसर पुलिया के पास हुआ था.

Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool