जयपुर. कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर पुलिस, प्रशासन और परिजनों को सकते में डाल दिया है. जान देने वाला स्टूडेंट कोचिंग सिटी के महावीर नगर इलाके में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था. बिहार निवासी इस स्टूडेंट ने शनिवार देर रात को फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने का बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे में दो महिला व एक पुरुष की मौत हो गई. ये तीनों अजमेर-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल की चपेट में आ गए थे. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी ने मृतकों के शवों को निम्बाहेड़ा के अस्पताल में रखवाया है. वहीं कोटा पुलिस ने नाबालिग बालिकाओं को बंधक बनाकर खरीद फरोख्त करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी सुरेशकुमार यादव बूंदी के कांटा गांव का रहने वाला है. यह गिरोह नाबालिग बालिकाओं को नशे का इंजेक्शन देकर उनसे देह व्यापार करवाता था.