Search
Close this search box.

Rajasthan Monsoon Weather Update: मानसून ने आते ही कर दिया डाफाचूक, आज 6 जिलों में बारिश मचा सकती है तबाही

जयपुर. राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद वह लगातार सक्रिय बना हुआ है. गुरुवार को मानसून दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है. मानसून राजधानी जयपुर तक भी पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन-चार दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियों अनुकूल बनी हुई है. 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश के कारण जैसलमेर को छोड़कर पूरे राज्य में तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है. आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी. 29 जून से 2 जुलाई के दौरान जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की आसार हैं.

जोधपुर, भरतपुर और दौसा में जमकर बरसे बादल
गुरुवार शाम को जोधपुर, भरतपुर, दौसा तथा बीकानेर संभाग के कुछ भागों में और उदयपुर तथा जयपुर संभाग के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हुई. भरतपुर में तो रातभर से बारिश का दौर चल रहा है. वहीं दौसा में गुरुवार रात को जोरदार बारिश हुई. मूसलाधार बारिश के कारण जोधपुर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा में कई इलाकों में जल भराव की समस्या पैदा हो गई. जोधपुर में बरसाती नाले में बहने से एक युवक की मौत हो गई. सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में दर्ज की गई है। वहां 131 एमएम बारिश हुई.

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
जैसलमेर- 41.4 डिग्री सेल्सियस (सर्वाधिक गर्म शहर)
बाड़मेर- 39.4
बीकानेर- 39.0
फलौदी- 38.4
श्रीगंगानगर- 38.3
जोधपुर- 38.0
जालोर- 37.8
अंता- 37.2
फतेहपुर- 37.1
चूरू- 36.6
जयपुर- 35.0

पूरे राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज पूरे राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अजमेर, बारां, कोटा, राजसमंद, नागौर और पाली में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. राजधानी जयपुर में गुरुवार रात को हल्की बूंदाबांदी होती रही. बारिश के कारण पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool