पठानकोट में आंधी से गिरा पंडाल
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में शुक्रवार बाद दोपहर मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ कई जिलों में बरसात शुरू हो गई है। गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमन शेर सिंह शेरी कलसी के पठानकोट में हुए समारोह के दौरान आंधी तूफान की वजह से पंडाल गिर गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया।
गुरदासपुर में भी आंधी के साथ बरसात शुरू हो गई है। कपूरथला में तेज आंधी के बाद कुछ देर बारिश हुई। अब धूप खिली हुई है। जालंधर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। वहीं पटियाला में भी मौसम बदल गया है।